तहसील दिवस पर जिलाधिकारी संजय खत्री के आने की संभावना
एसडीएम तहसीलदार के वाहन रोड पर, बाकी के परिसर में
स्वतंत्र प्रभात
फूलपुर तहसील मुख्यालय शनिवार 4 सितंबर 2021 को आयोजित होने वाले संपूर्ण समाधान दिवस पर जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री के आने की प्रबल संभावना जताई जा रही है। इस विषय को दृष्टिगत रखते हुए बार एसोसिएशन फूलपुर के पूर्व अध्यक्ष शिवपूजन तिवारी की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई जिसमें अधिवक्ताओं ने उपजिलाधिकारी फूलपुर से अनुरोध किया है कि तहसील दिवस के मौके पर जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री से अधिवक्ताओं के बीच विशेष वार्ता के लिए अलग से समय मांगा है।
जिससे कि अधिवक्तागण अपनी समस्याओं को जिलाधिकारी से अवगत कराकर समस्या का समाधान करा सकें। इस मौके पर बैठक में मुख्य रूप से वरिष्ठ अधिवक्ता शमीम अहमद, बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष शिवपूजन तिवारी, पूर्व उपाध्यक्ष रमेश मिश्र कोलाही, सृष्टि नाथ तिवारी, कामता प्रसाद गुप्ता, रामराज मिश्रा, आशीष त्रिपाठी, रामराज तिवारी, देवेश यादव,श्यामजी यादव,एजाज अहमद, मो० जाकिर, राम अभिलाष पटेल, शिवम् शुक्ला, दिनेश कुमार, आशीष शर्मा, रितेश कुमार, आदि अधिवक्ताओं की उपस्थिति रही। फूलपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत तहसील मुख्यालय फूलपुर के सामने
आए दिन लग्जरी गाड़ियों तथा दो पहिया वाहन से जहां राष्ट्रीय राजमार्ग जौनपुर प्रयागराज मार्ग पर आए दिन दिनभर जाम लगा रहता है। वहीं उपजिलाधिकारी फूलपुर युवराज सिंह व तहसीलदार अजीत सिंह स्वयं अपने सरकारी वाहन रोड पर खड़ा करवाते हैं। जबकि तहसील परिसर में अधिवक्ताओं, वाद कारियो, फरियादियों, तहसील कर्मियों के वाहन से परिसर में तिल रखने की जगह नहीं रहती। कई बार मांग की गई। कि तहसील के उत्तर दिशा में काफी सरकारी जमीन पड़ी है। वहां चारदीवारी खिंचवा कर वाहन स्टैंड बनवाया जाए। परंतु इस विकराल समस्या से अधिकारी अनजान बन रहे हैं।

Comment List