
शातिर लुटेरे को पुलिस ने किया गिरफ्तार , भेजा जेल
हरकत मे आई और अभियुक्त को चाकू सहित गिरफ्तार कर पंजीकृत धारा 394 /411 ,141 /22 एक्ट के तहत जेल भेज दिया गया
स्वतंत्र प्रभात
बिजनौर लखनऊ थाना बिजनौर के अंतर्गत एक अभियुक्त लुटेरा जो अभी हाल ही में लूट व शस्त्र के मुकदमो मे जेल से छूट के आया था । बीते 31 अगस्त को समय करीब 6 बजे बिजनौर चौराहे से एक किलोमीटर कस्बे की तरफ शहीद पथ जाने वाले रास्ते पर टैम्पू चालक नीरज पुत्र राजकुमार निवासी किला मोहम्मदी नगर लखनऊ के दाहिने हाथ पर चाकू मारकर उसके गल्ले से 680 रूपये छीन कर भाग गया टैम्पो चालक नीरज पुत्र राजकुमार के दाहिने हाथ
की नसे कट गई और भयंकर खून रक्त गिरने लगा सूचना पर तत्काल थाना बिजनौर की पुलिस पहुंची और अस्पताल ले जाकर टैम्पो चालक को तीन यूनिट ब्लड चढ़वाया टैम्पो चालक की तबियत नाजुक बनी हुई है बिजनौर पुलिस हरकत मे आई और अभियुक्त को चाकू सहित गिरफ्तार कर पंजीकृत धारा 394 /411 ,141 /22 एक्ट के तहत जेल भेज दिया गया ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List