
पुलिस को जुआरियों के बारे में बताना युवक को पड़ा महंगा
इंस्पेक्टर कुलदीप दुबे ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज किया है उनकी तलाश की जा रही है
स्वतंत्र प्रभात
लखनऊ मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के खुजौली गांव में पुलिस को जुआरियों का पता बताना एक युवक को भारी पड़ गया। इससे नाराज जुआरियों ने युवक पर कुल्हाड़ी से हमला कर घायल कर दिया पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है। थाना क्षेत्र के खुजौली निवासी परीदिन रावत पुत्र सोहन ने बताया कि बुधवार शाम करीब 3:30 बजे गांव के मकसूद और नौमी जुआ खेल रहे थे तभी पुलिस के आने पर
दोनों भाग निकले, पुलिस ने परीदीन से उनके बारे में पूछा तो उसने बता दिया। पुलिस को पता बताने से गुस्साए युवकों ने उस पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया हमले के दौरान पीड़ित को कई गंभीर चोटें आई हैं। इंस्पेक्टर कुलदीप दुबे ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज किया है उनकी तलाश की जा रही है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List