
विक्रेता द्वारा फर्जी ढंग से क्रेता को किया जा रहा बदनाम
पीड़ित ने फर्जी शिकायतकर्ता के ऊपर मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर लगाई न्याय की गुहार
स्वतंत्र प्रभात रामसनेहीघाट-बाराबंकी पैसा देकर बैनामा कराए जाने के बावजूद विक्रेता द्वारा फर्जी ढंग से बदनाम करने से झुब्ध महिला ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है।मिली जानकारी के मुताबिक कोतवाली रामसनेही घाट क्षेत्र अंतर्गत वीर मजरे उमरापुर निवासी उमा मिश्रा ने मुख्यमंत्री व पुलिस अधीक्षक को पत्र देते हुए कहा है कि उन्होंने कल्याणपुरवा मजरे भवनियापुर निवासी सूरज लाल से साढे छह विश्वा जमीन 3 लाख 50 हजार रुपये में खरीदी थी जिसका पैसा उन्होंने पूर्व में कई बार में 50 हजार नगद तथा 3 लाख रुपए आरटीजीएस के माध्यम से सूरज लाल के खाते में भेज दिया तथा 2 अगस्त को रजिस्ट्री ऑफिस में जाकर सूरज लाल ने बैनामा पंजीकृत करा दिया था। लेकिन उसके बाद से सूरज लाल की पत्नी सुमन ने फर्जी ढंग से पैसे ना देने तथा जमीन का मूल्य कम देने का आरोप लगाते हुए उन्हें व उनके पति को बदनाम कर रही है जिससे उनकी सामाजिक छवि धूमिल हो रही है। क्रेती ने अधिकारियों से मांग की है कि मामले की पूरी जांच करा कर फर्जी ढंग से बदनाम करने वाले विक्रेता तथा उसका सहयोग करने वाले लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जाए |
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List