सरिया व्यवसाई तथा सोराव में पेट्रोल पंप की लाखो रूपलूट का हुआ पर्दाफाश

सरिया व्यवसाई तथा सोराव में पेट्रोल पंप की लाखो रूपलूट का हुआ पर्दाफाश

चार लुटेरे गिरफ्तार 



 

स्वतंत्र प्रभात।

प्रयागराज पेट्रोल पंप व कटरा कर्नलगंज में लूट करने वाले  चार लुटेरों को प्रयागराज पुलिस ने गिरफ्तार करके दोनों घटनाओं का पर्दाफाश करने का दावा किया है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे मैं पत्रकार वार्ता में बताया कि बताया सभी लुटेरों का कनेक्शन प्रतापगढ़ से आए और वहां के यह शातिर बदमाश सुनाएं इन सभी के ऊपर दर्जनों लूट और डकैती के मुकदमे कायम हैं। गिरफ्तार बदमाशों के पास सेलूट के ₹400000 नगद एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी तथा असला बरामद हुआ है।  गिरफ्तार किये गये घायल बदमाश का नाम शहंशाह निवासी प्रतापगढ़ के रूप में हुई है जिसको  एसआरएन अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है बाकी तीन अन्य बदमाशों का नाम वाशिद,शक्ति व शिबू है तलाशी में एक पिस्टल वह कारतूस   लूट के लाखो रुपए   भी बरामद हुए है। कर्नलगंज क्षेत्रान्तर्गत कटरा के सरिया व्यवसायी दुकान से 17 अगस्त अगस्त को इन बदमाशों ने तमंचा सटाकर  6लाख रुपए लूट लिया था तथा इसके 1 दिन पूर्व सोराव के कमला नगर के पास अम्बा पेट्रोल पंप पर ₹40000 तमंचा के बल पर लूट लिया था

।पुलिस दोनों घटनाओं को लेकर बहुत परेशान थी और इस गिरोह का पर्दाफाश करने के लिए दिन रात एक कर दिया था इसी बीच मुखबिर द्वारा उसे सूचना मिली इन चार बदमाशों का गिरोह जो प्रतापगढ़ के रहने वाले हैं पुनर लूट की योजना बना रहे हैं थाना कर्नलगंज एसओजी इन बदमाशों को बताए हुए स्थान पर घेराबंदी करके गिरफ्तार किया जिसमें एक बदमाश घायल हो गया जिसे स्वरूप रानी अस्पताल शेष तीन लोगों को गिरफ्तार करके कानूनी कार्रवाई की गई तथा उनके पास से लूट के ₹400000 तमंचा तथा भारी मात्रा में कारतूस बरामद किया गया तुम्हें प्रयुक्त लूट में प्रयुक्त स्विफ्ट गाड़ी भी बरामद की गई।

कर्नलगंज   प्रभारी निरीक्षक आशीष कुमार व SOG प्रभारी जनपदीय उप निरीक्षक राजेश उपाध्याय SOG प्रभारी गंगा पार इन्द्रप्रताप सिंह,SOG कांस्टेबल अंगद गिरी कांस्टेबल अमरेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल दिनेश सिंह,रमेश पटेल, मनीष सिंह, अनिल विश्वकर्मा, जियाउद्दीन कांस्टेबल पुस्पेंद्र सिंह, देवेन्द्र प्रताप, अरविन्द सिंह की संयुक्त टीम व उप निरीक्षकशांतनु चतुर्वेदी प्रभारी सेल सर्विलांस सेल, उप निरीक्षक अजीत सिंह व कांस्टेबल सौरभ उत्तम, अंकित मिश्रा,ICCC निरीक्षकरामपूजन पाण्डेय, कांस्टेबल आशुतोष सिंह, महिला कांस्टेबल पूजा  सामिल थे। 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel