भाई ने किया भाई के परिवार पर हमला महिला को आई गंभीर चोटें, मुकदमा दर्ज
भाई ने किया भाई के परिवार पर हमला महिला को आई गंभीर चोटें, मुकदमा दर्ज
थाना महानगर के अंतर्गत रहीम नगर निवासी सुरेश चंद पुत्र धर्मराज अपने परिवार एवं दो भाइयों के परिवार के साथ एक ही घर अलग अलग हिस्से में रहता है सभी के घर से निकलने का एक ही रास्ता है सुरेश चंद्र के मुताबिक उसका छोटा भाई डोरीलाल उसके परिवार के निकलने वाले रास्ते पर पिलर खड़ा करना चाहता है l

Read More कोहरे ने छीन ली एक ज़िंदगी: यमुना एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसे में भाजपा नेता राजू यादव की मौतजिसकी वजह से प्रार्थी और उसके परिवार का घर से निकलने का रास्ता बंद हो जाएगा जब सुरेश चंद ने मना किया तो डोरी लाल की पत्नी ने प्रार्थी को काफी मारा पीटा जिसकी सूचना प्रार्थी ने 112 नंबर पर दी थी तब पुलिस वालों ने मौके पर पहुंच कर सुलह समझौता करा दिया था प्रार्थी का कहना है कि अब फिर से डोरीलाल ने घर के रास्ते में पिलर खड़ा कर दिया है और उसके ऊपर छत डालने की कोशिश में लगे हुए हैं मना करने पर जान से मारने की धमकी देते हैं। सुरेश चंद का कहना है कि कल सुबह प्रार्थी ने जब रास्ता बंद करने के लिए मना किया तो डोरीलाल व उसके परिवार वालों ने उसके छोटे बेटे की पिटाई कर दी

Read More नाबालिग ट्रैक्टर चालक बना काल, दो युवकों को रौंदा—एक की मौके पर मौत, दूसरे ने अस्पताल में तोड़ा दमजिससे उसके सर में चोट आई जिसका सुलहनामा थाने पर करा दिया गया जैसे ही वह लोग सुलहनामा करा कर वापस घर आए तो देखा डोरी लाल के परिवार नेसुरेश चंद्र की पत्नी पर हमला कर उन्हें भी गंभीर रूप से घायल कर दिया जिसमें सुरेश चंद की पत्नी विनोद्नी देवी के कई चोट आई तब सारा परिवार उनको लेकर थाने पहुंचा और मुकदमा दर्ज कराया उसके बाद उन्हें मेडिकल के लिए बलरामपुर हॉस्पिटल ले जाया गया जहां पीड़िता का इलाज करने से मना कर दिया गया
खबर लिखे जाने तक रहीम नगर चौकी इंचार्ज इरफान का कहना था कि दोषियों की गिरफ्तारी के लिए घर पर दबिश दी गई लेकिन सभी दोषी फरार पाए गए एवम गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है अब देखना यह है की पुलिस दोषियों के खिलाफ क्या कार्रवाई करती है।

Comment List