फाफामऊ ब्रिज पर बड़ा हादसा होते होते बचा
फाफामऊ ब्रिज पर बड़ा हादसा होते होते बचा
प्रयागराज ब्यूरो।
घटना रात्रि लगभग 11:30 की है, लखनऊ से प्रयागराज आ रही प्रयाग डिपो की बस (UP 70, BT - 8261) फाफामऊ ब्रिज पर बड़े हादसे का शिकार होते होते बची, हादसे में एक व्यक्ति को गंभीर रूप से चोटें आई हैं उसे स्वरूपरानी हास्पिटल में एडमिट करा दिया है। बस ड्राइवर नींद की झोंके में था और ट्रक से जा भिड़ा बचाने के चक्कर में बस (UP-70 BT-826) नीचे नदी में गिरते गिरते बची।
घायल व्यक्ति ऊंचाहार के जगतपुर का रहने वाला बताया जा रहा है, मिली जानकारी के अनुसार घायल व्यक्ति किसी इंट भट्ठा पर काम करने जा रहा था! घायल के घर वालों को सूचना दे दी गई, तथा तात्कालिक इलाज के बाद उनके घर वालो के सूपुर्द किया गया। घायल की उंगलियों में गम्भीर छोटे आई, एक उंगली की सर्जरी होनी है, जो कटकर लटक गई है और तीन उंगलियों में आपरेशन कर तार डालने की बात कही गई।

Comment List