घरो की रेकी कर रात्रि में सेंधमारी कर चोरी की घटनाओं को दिया अंजाम

 बाराबंकी। गांव के बाहर घरो की रेकी कर रात्रि में सेंधमारी कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो शातिर  चोरो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 18050 रुपये की नगदी सहित चोरी


स्वतंत्र प्रभात 
 

 बाराबंकी। गांव के बाहर घरो की रेकी कर रात्रि में सेंधमारी कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो शातिर  चोरो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 18050 रुपये की नगदी सहित चोरी का मेन्था आयल एव आभूषण बरामद किया है। पकड़े गये चोरो ने विगत दिनों विभिन्न स्थानों पर हुई चोरी को स्वीकार किया है। उल्लेखनीय हो कि विगत दिनों क्षेत्र में एकाएक चोरी की बढ़ी घटनाओ से जहाँ ग्रामीण सहम गये थे वही चोर दिन प्रतिदिन पुलिस को चुनौती दे रहे थे। चोरी की घटनाओं का खुलासा न होना पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था। खुलासे के लिए जुटी मसौली पुलिस को  मैनुअल इंटेलीजेन्स के जरिये मिली सूचना पर शनिवार को प्रभारी निरीक्षक सुमित कुमार श्रीवास्तव, वरिष्ठ उपनिरीक्षक राम कृपाल सिंह,

उपनिरीक्षक शिशुपाल सिंह, जेपी सिंह, आरक्षी राजेश कुमार, जयंत चौधरी बिंदौरा चौराहे के निकट चेकिंग के दौरान 02 शातिर चोर जितेन्द्र कुमार पुत्र रणजीत शर्मा व सन्दीप कुमार पुत्र श्रीपाल रावत निवासीगण अमलोरा की गिरफ्तार कर अभियुक्त के कब्जे से चोरी 02 जोड़ी पायल, 01 अदद पंचठप्पा, 01 अदद मांगटीका, 37 लीटर मेंथा ऑयल, 01 अदद नाजायज चाकू, 18050/-रूपये नकद व मोटर साइकिल एचएफ डिलक्स यूपी 41ए वी 3487 बरामद किया । पुलिस ने अभियुक्तो पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। दिन में रैकी कर रात्रि में करते थे चोरी 

 पुलिस की पूछताछ में अभियुक्तो ने  बताया कि वह दिन में मोटर साइकिल से घूम कर आस-पास के गांवों में सूनसान व गांव के किनारों के घरों की रेकी करते है तथा रात्रि में नकब लगाकर या छत से चढ़कर घरों में चोरी करते है। चोरो ने 8-9 जुलाई की रात्रि मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के ग्राम सुर्जनपुर निवासी परशुराम सिंह पुत्र मुनेश्वर सिंह के घर मे, मसौली थाना क्षेत्र के ग्राम कुरथरा निवासी राजेन्द्र कुमार उर्फ रजन पुत्र हजारी लाल के घर मे 9 नवम्बर को घर जाते समय लघुशंका के दौरान बिन्दौरा-त्रिलोकपुर मार्ग से झोले से मोबाइल, नकदी, परिचय पत्र आदि चोरी किया था

। गत 20 जुलाई की रात्रि में अमलोरा निवासी सत्येन्द्र कुमार शुक्ला पुत्र सोहन लाल शुक्ला की गल्ले की दुकान में नकब लगाकर मेंथा ऑयल व नकदी चोरी किया गया था । 8 जुलाई की रात्रि में ग्राम बड़ागाँव निवासी हफीज पुत्र स्व0 झरिहक के घर मे सेंध लगा कर नगदी सहित जेवरात साफ कर दिया था। इसके अलावा जहांगीराबाद स्थित बाएफ केंद्र ओरंगाबाद चन्दौली में किराये के मकान पर रह रहे  भास्कर दत्त मिश्रा के घर से नगदी व जेवरात चोरी किये थे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

ट्रम्प पर चलने वाली कान को छू कर निकली चीज गोली ही थी या फिर? ये क्या नई थ्योरी दे दी- FBI निदेशक ट्रम्प पर चलने वाली कान को छू कर निकली चीज गोली ही थी या फिर? ये क्या नई थ्योरी दे दी- FBI निदेशक
Internation Desk  पेंसिल्वेनिया में एक रैली के दौरान पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक शूटर के निशाने पर थे। लेकिन इससे...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

राहु 
संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीवनी।
दैनिक राशिफल 15.07.2024