
महिलाओं का मारपीट का विडियो वायरल
महराजगंज। परसामलिक थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सेखुआनी में बीती रात पुरानी रंजिश को लेकर गांव के ही दो पक्ष के महिलाओं
स्वतंत्र प्रभात
महराजगंज। परसामलिक थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सेखुआनी में बीती रात पुरानी रंजिश को लेकर गांव के ही दो पक्ष के महिलाओं के बीच कहासुनी हो गई जिसके बाद मामला मारपीट तक पहुंच गया। बताया जाता है कि स्थानीय एक महिला सेखुआनी चौराहे पर स्थित मेडिकल स्टोर पर अपने बच्चे का दवा करवाने जा रही थी इसी दौरान गांव की ही दो महिलाएं उसे घेर ली और उसके साथ जमकर मारपीट की, मौके पर मौजूद किसी ने मारपीट का विडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल विडियो में साफ देखा जा सकता है कि दो
महिलाएं मिलकर एक महिला का बाल खींचकर मारपीट कर रही हैं तथा बीच-बचाव करने गए युवक के साथ भी महिलाओं ने गाली-गलौज किया तत्पश्चात युवक भी महिला को लात से मारता नजर आ रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को डांट-फटकार लगाकर मामले को शांत कराया। इस संदर्भ में उपनिरीक्षक अनील कुमार राय ने बताया कि मारपीट की जानकारी हुई है लेकिन अभी किसी पक्ष से तहरीर नहीं मिला है, तहरीर मिलने पर जांच-पड़ताल कर कार्रवाई की जाएगी।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List