हलीम मैदान जानवरो की बाज़ार में अपराधी वफ़ा अब्बास द्वारा की जा रही दो गुना वसूली के विरोध में जनहित में लगाये गए पर्चे

जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था जिसके बाद आज बाज़ार में अपराधी वफ़ा अब्बास द्वारा की जा रही दो गुना वसूली के विरोध में जनहित में पर्चे लगाए गये हैं


स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो कानपुर

थाना चमनगंज अंतर्गत हलीम मैदान में लगी जानवरो की बाज़ार में अपराधी वफ़ा अब्बास द्वारा दो गुना वसूली की जा रही थी जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था जिसके बाद आज बाज़ार में अपराधी वफ़ा अब्बास द्वारा की जा रही दो गुना वसूली के विरोध में जनहित में पर्चे लगाए गये हैं पर्चे में पुलिस का बयान लिखा हुआ है जो पुलिस कमिश्नरेट के ट्विटर अकाउंट से प्राप्त हुआ है 

पुलिस बयान

इस सबंध में अवगत कराना है कि हसीब महामंत्री हलीम कालेज ने अपने समस्त स्टाफ के साथ मीटिंग करने के बाद ठेकेदार वफ़ा अब्बास को हलीम कालेज मैदान में बकरा मंडी लगाने के लिए दिया है जिसमे बड़े जानवर 100 छोटे जानवर 50 के हिसाब से जानवर बेचने वाले से प्रति जानवर लेने का निर्णय उन लोगो ने किया है, हलीम कालेज में लाइट टेंट पानी लैट्रीन बाथरूम की व्यवस्था हो गई है दिनांक 16.07.21 से हलीम कालेज मैदान में बकरा मंडी चालू हो जाएगा|

जबकि अपराधी वफ़ा अब्बास द्वारा बड़े जानवर के 100 बेचने वाले से और 100 खरीदने वाले से वहीं छोटे जानवर पर 50 बेचने वाले से और 50 खरीदने वाले से वसूला जा रहे थे जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था अब सवाल यह उठता है कि जब लिखित रूप में दिया गया है कि केवल बेचने वाले से छोटे जानवर पर 50 और बड़े जानवर पर 100 लिए जाएंगे तो फिर अपराधी वफ़ा अब्बास क्यूँ दो गुना वसूली कर रहा है,पर्चे लगने के बाद से आम जन मानस में जागरूकता आएगी जिससे अपराधी वफ़ा अब्बास द्वारा की जा रही दो गुना वसूली पर लगाम लगेगी

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel