किसानों के समर्थन में विभिन्न दलों के कार्यकर्ता भारत बंद कराने निकले, हुए गिरफ्तार, छुटे

 गुमला से सुधाकर कुमार


 

 गुमला( झारखण्ड)
केन्द्र सरकार द्वारा किसानों के लिए लाए गये तीनो बिल का किसान आंदोलन समर्थित विभिन्न राजनीतिक दलों ने विरोध फलस्वरूप आज भारत बन्द का आह्वान किया है।

इसका असर गुमला जिला में आंशिक रूप से देखा गया। बन्द के दौरान किसी प्रकार की क्षति नहीं हुई। बन्द को सफल बनाने के लिए जेएमएम, कांग्रेस, जेएनडी,भाकपा माले, राजद, झारखण्ड रसोईया संघ, सीपीआई, सीपीआईएम,किसान मजदूर संघ, सेवादल कांग्रेस सहित अन्य संगठन के कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर बन्द कराने में लगे रहे।संगठन के कार्यकर्ता पालकोट रोड मजदूर बाजार से मार्च करते हुए मेन रोड पटेल चौक से थाना चौक होते हुए टावर चौक पहुँच कर दो घंटे चौक को चक्का जाम कर दिया और खुली दुकानों को बन्द कराने लगे। इसी बीच गुमला एसडीओ ने नेताओं को कोरोना 19  गाइडलाइन का पाठ पढ़ाया। चक्का जाम की सूचना पर थाना प्रभारी चौक पहुँचकर सभी को थाना ले आये बाद में सभी को थाना से छोड़ दिया गया।बन्द को लेकर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रोशन बरवा ने कहा कि केन्द्र सरकार के तीनों बिल के बिरोध में देशव्यापी बन्द किया गया यह सरकार पूंजीपतियों की सरकार है।मौके पर माले जिला सचिव ने कहा केन्द्र सरकार किसानों के पैर में कुल्हाडी चला रही है। अडानी अम्बानी को फायदा पहुँचा रही है। मजदूर नेता महेन्द्र जेक्शन ने कहा किसानों का तीनो काला कानून वापस लेना होगा। इस अवसर पर माले के जिला सचिव गजेन्द्र सिंह, मजदूर यूनियन के जिला सचिव महेन्द्र जेक्शन, मजदूर यूनियन अध्यक्ष जुगल मुंडा, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष मुस्तकीम अंसारी,ऐपवा नेत्री इंदु कुमारी एक्का, सीता देवी,कांग्रेस जिलाध्यक्ष रोशन बरवा, झारखण्ड नवनिर्माण के विजय सिंह, बदरी महतो, आइनुल अंसारी, देवलाल लोहरा, अनु सचिन लकडा, बृजानन्द उराँव,शामिल थे।

 गुमला से सुधाकर कुमार

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel