बीमारी से लड़े बीमार से नहीं
On
बाँदा – जनपद मैं कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए महामारी को देखते हुए पत्रकार रूपा गोयल ने जनपद वासियों से अपील कर यह कहा की कोरोना संक्रमण को लेकर लोगों में फैल रहे अफवाहों से बचे डरे नही तत्काल जांच कराए और साथ ही स्वयं का ख्याल रखे व अपने परिवार का ख्याल रखें जनपद
बाँदा – जनपद मैं कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए महामारी को देखते हुए पत्रकार रूपा गोयल ने जनपद वासियों से अपील कर यह कहा की कोरोना संक्रमण को लेकर लोगों में फैल रहे अफवाहों से बचे डरे नही तत्काल जांच कराए और साथ ही स्वयं का ख्याल रखे व अपने परिवार का ख्याल रखें जनपद वासियों से अपील करते हुए कहाँ की वर्तमान परिस्थितियां बहुत ही गंभीर है हम सबको अपने साथ -साथ अपने आस -पास पड़ोस में संकारात्मक माहौल पैदा करना होगा साथ ही कोरोना संक्रमण की चेन तोड़नी होगी इसके लिए स्वयं के साथ पड़ोसियों की मदद करनी होगी तभी इस वैश्विक महामारी से जंग जीती जा सकती है
सरकार व स्वास्थ्य विभाग भी इस गंभीर संकट में लड़ने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है बस सरकार व स्वास्थ्य विभाग शासन प्रशासन के साथ हम सबको हाथ में हाथ मिला कर चलना होगा जरा सी लापरवाही पूरे सिस्टम को फेल कर सकती हैं इसलिए सभी सरकारी गाइडलाइन को शत-प्रतिशत पालन करना होगा हमारे जनपद की पुलिस सड़कों पर चौराहों पर खड़े होकर घर से न निकलने की बार-बार अपील कर रही हैं उनकी भी जान जोखिम मैं हैं उनका भी परिवार हैं बार बार पुलिस बोल रही हैं जरूरत पड़ने पर घर से निकले खुद की जान जोखिम में डालकर हमें आपको बचा रही है उनका भी कहां माने और उनका भी सम्मान करें बांदा मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल में हर तरह की सुविधाएं हैं
किसी भी तरह की कोई भी लक्षण आपको लगता है बुखार आता है खांसी आती है जुकाम है बदन दर्द है तुरंत जाकर आप अपनी जांच कराएं जरूरी नही कोरोना हो हो सकता हैं सीजन का बुखार हो घबराने नहीं हैं समझदारी से काम लेने का समय है और मैं यह भी अपील करती हूं, बीमारी से लड़े बीमार से नहीं ,कोरोना संक्रमित व्यक्ति से दूरी बना के रखिए मास्क लगाके रखिए लेकिन उस व्यक्ति से प्रेम से पेस आये ताकि वह जल्दी ठीक हो जाए एक मरीज को दवा के साथ दुआ व अच्छी देखभाल मिल जाए तो मरीज जल्दी ठीक हो जाता है आज के समय मैं लगभग लगभग 98 ℅ हमारे अपने हमसे दूर रहते हैओर बहुत से परिवार के लोग इस महामारी से संक्रमित हैं फोन के द्वारा उनसे बात करे वीडियो कॉल के द्वारा उनसे बात करे इससे भी मरीज जल्दी ठीक हो सकता हैं खुद को बचाएंगे हम तभी तो दूसरों की मदत कर पाएंगे
और मेरे जितने भी पत्रकार बहन -भाई बंधु हैं बो भी अपना खास ख्याल रखे बाहर निकले खुद को सुरक्षित करके जान है तो जहान हैं
रूपा गोयल ने बातये कुछ घरेलू नुस्खे सुबह शाम काढ़ा पिये
700-मिली-पानी 4 लोंग,8 कालीमिर्च,2इंच -दालचीनी,8-10 तुलसी के पत्ते,2 इंच अदरक कदु कस किया हुआ,1/2 चम्मच- हल्दी पावडर2 हरी इलायची,2 बड़े चम्मच गुड़, सभी सामग्रियों को मिलाकर पीस ले
यह चार व्यक्तियो के लिए काढ़े की सामग्री हैं 10 मिनट पानी मे उबालकर घर में जितने भी लोग हैं सभी लोग पिये ओर जकड़न हो तो सुबह शाम भाप ले नमक पानी से गरारे करें गुनगुने पानी मे चुटकी भर काला नमक घोलकर पिये इससे भी काफी हद तक राहत मिलेगी
Tags:
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
14 Dec 2025
13 Dec 2025
12 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
14 Dec 2025 22:42:57
School Holiday: साल के आखिरी महीने दिसंबर का दूसरा सप्ताह अब समाप्त होने जा रहा है। इसके साथ ही उत्तर...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List