आधुनिकता पर आधारित खेती से किसान होगा लाभान्वित – प्रवीण पटेल

किसानों को उच्च तकनीकी पर खेती करने की आवश्यकता फूलपुर, प्रयागराज प्रदेश सरकार के चार वर्ष पूरे होने पर खंड विकास कार्यालय परिसर फूलपुर में रविवार को किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। ब्लाक परिसर में आयोजित किसान गोष्ठी में किसानों को कृषि वैज्ञानिकों द्वारा खेती करने के मंत्र दिए गए। कार्यक्रम में बतौर मुख्य

‌किसानों को उच्च तकनीकी पर खेती करने की आवश्यकता

‌फूलपुर, प्रयागराज  ‌प्रदेश सरकार के चार वर्ष पूरे होने पर खंड विकास कार्यालय परिसर फूलपुर में रविवार को किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। ब्लाक परिसर में आयोजित किसान गोष्ठी में किसानों को कृषि वैज्ञानिकों द्वारा खेती करने के मंत्र दिए गए। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि फूलपुर विधायक प्रवीण पटेल ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार में  आधुनिकता पर आधारित खेती से किसान लाभान्वित होगा। सरकार किसानों के हित में संकल्पबद्ध है और किसानों को योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए सदैव सजग रहती है। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही पूर्व प्रमुख गीता सिंह ने कहा कि हमारी सरकार किसानों के हित में दृढ़ संकल्प है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी किसानों की खुशहाली के लिए सदैव चिंतित रहते हुए उनके हितों की बात सदैव करते हैं। वहीं प्रदेश की योगी सरकार ने किसानों के हितों के लिए काम की है।

भारतीय जनता पार्टी किसान प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सदस्य राकेश बहादुर सिंह ने उच्च तकनीकी पर खेती करने के लिए कृषि वैज्ञानिकों की सलाह लेने पर जोर दिया। उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर हर न्याय पंचायत में किसानों को कोल्ड स्टोरेज खोलने और सरकार द्वारा दी जा रही करोड़ों रुपए की सहायता राशि लेने के लिए  किसानों को प्रेरित किया। राकेश बहादुर सिंह ने कहा कि इससे पहले ऐसी कोई भी सरकार नहीं आई जिसने किसानों के हित में कार्य किया जबकि भाजपा सरकार ने किसानों के हितों में प्रधानमंत्री किसान सम्मान जैसी योजनाओं के माध्यम से किसानों को कृषि कार्यों के लिए राहत दी है और उन्हें इस योजना से लाभान्वित किया है। वहीं कार्यक्रम का शुभारंभ दीपप्रज्जवलन के किया गया। इस मौके पर कृषि विभाग के बी० के० सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस मौके पर कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी कविता तिवारी, सच्चिदानंद, प्रकाश पटेल, धर्मेन्द्र कुमार, कृषि सहायक धर्मेन्द्र सिंह, पूर्व सभासद सुरेश चंद्र विश्वकर्मा, शिवाजी प्रधान आदि लोगों की उपस्थिति रही।


रेलवे लाइन पर युवक की लाश बरामद

नैनी प्रयागराज । औद्योगिक थाना क्षेत्र के मुंगारी गांव के समीप रेलवे लाइन पर रविवार की शाम एक युवक की लाश पाई गई। सूचना पाकर इलाकाई पुलिस पहुंची, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मिली जानकारी के अनुसार रविवार की शाम तकरीबन 5:00 बजे मुगारी गांव के पीछे बसरिया पुल के पास रेलवे लाइन पर एक युवक की लाश पाई गई। देखने वालों की अच्छी खासी भीड़ जुट गई। परिजनों ने उसकी पहचान अजय कुमार भारतीय (18) वर्षीय पुत्र मदनलाल भारतीय निवासी हिंदूपूर करछना के रूप में पहचान कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेज दिया। परिजनों के अनुसार वह जन्म से ही मानसिक रूप से कमजोर था । वह इधर उधर घूमता रहता था। और मांग कर खाता पीता था। बहरहाल पुलिस मामले मैं जांच पड़ताल कर रही है।

 थाने की पुलिस ने रेही कला में छापेमारी की, कई भट्टी तोड़ी गई, कई कुंटल लहन नष्ट, मां- बेटा  गिरफ्तार

नैनी प्रयागराज । औद्योगिक थाने की पुलिस ने रविवार की भोर रेही कला गांव में छापा मारकर अवैध शराब कारोबार में लिप्त मां बेटे को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से कई भट्टी तोड़कर कई कुंटल लहन नष्ट कर शराब बनाने के उपकरण बरामद कर लिया।मिली जानकारी के अनुसार रविवार की भोर मैं तकरीबन 3:00 बजे औद्योगिक थाने मैं तैनात नवनियुक्त इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार सिंह मय फोर्स के रेही कला गांव में छापामारी की। छापे की कार्रवाई के दौरान पुलिस ने इस कारोबार में लिप्त मां बेटे को मौके से गिरफ्तार कर लिया, और कई भट्टी तोड़कर कई कुंतल लहन नष्ट कर शराब बनाने के उपकरण बरामद कर लिया। पकड़े गए लोगों ने अपना नाम इंद्र भवन पुत्र स्वर्गीय सुभाष व उसकी मां कलावती देवी निवासी रेही कला पजावा थाना औद्योगिक क्षेत्र बताया। पुलिस ने पकड़े गए लोगों के खिलाफ दफा 60 (2)आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल  भेज दिया।

 955 ग्राम स्मैक ,मोबाइल एवं बाइक के साथ एक युवक गिरफ्तार

नैनी प्रयागराज । औद्योगिक थाने की पुलिस ने रविवार की सुबह चाडी गांव के समीप एक संदिग्ध युवक को पकड़ लिया। उसके कब्जे से 955 ग्राम स्मैक,  मोबाइल एवं एक बाइक बरामद किया गया।मिली जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह तकरीबन 9:30 बजे गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर चाडी गांव के समीप बाइक से आते हुए एक संदिग्ध युवक को पुलिस ने पकड़ लिया। उसके कब्जे से पुलिस ने 955 ग्राम स्मैक एक मोबाइल एवं बाइक बरामद कर लिया। पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम अवधेश कुमार पासी पुत्र गिरिराज पासी निवासी लोहगरा थाना बारा एवं हाल पता सरपत हिंया मोड़ नैनी बताया। पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 8/21 एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दि

भाजपा सरकार में युवा बेरोजगार – अशफाक अहमद

‌‌फूलपुर, प्रयागराज  ‌रविवार को सैफ खानपुर में कांग्रेस पार्टी की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए  कांग्रेस के पूर्व जिला उपाध्यक्ष अशफाक अहमद ने भाजपा सरकार की 4 साल की नाकामियों को गिनाते हुए कहा कि सरकार सिर्फ वादे ही करती है उसका क्रियान्वयन जमीन पर कुछ भी नहीं होता है। युवा बेरोजगार हैं, किसान समस्या ग्रस्त है, विद्यार्थियों के पास फीस नहीं है, किसानों को उर्वरक पानी बिजली सबके लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है, खाना बनाने की गैस दोगुने दाम पर, डीजल – पेट्रोल की कीमतें आसमान छू रही हैं लेकिन सरकार अपने कुछ पूंजीपती मित्रों के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि  योगी सरकार के 4 सालों में  हाथरस,उन्नाव,शाहजहांपुर की घटना ने यह साबित कर दिया कि उत्तर प्रदेश  महिला अपराध में नंबरवन प्रदेश बन चुका है। जिसकी जितनी निंदा की जाए कम है।

‌उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार  जहरीली शराब माफियाओं के खिलाफ मौन क्यों है। फूलपुर की अमिलिया की घटना अभी शांत नहीं हुई थी कि सैदाबाद में जहरीली शराब से 14 लोगों की मौत हो गई। जिसका मैं घोर निंदा करता हूं और सरकार से मांग करता हूं कि पीड़ित परिवार  को  25 – 25 लाख रुपए का मुआवजा  तथा दोषियों के खिलाफ कार्रवाई हो।  नहीं तो हम कांग्रेसीजन  सड़कों पर उतरने को बाध्य हो जाएंगे। इस मौके पर डॉ जगत नारायण सिंह,तहजीबुल हसन,चन्द्र शेखर,अनमेस पटेल,फूलकली पटेल,समशेर बहादुर पटेल,मो.यूसुफ,पुष्पराज पटेल,सलीम टाइगर, मो.सहजाद,विनोद बिंद, मंगरु गौतम,अली हसन,हीरा मणि पटेल,अनवर फ़ारूक़ी,संतोष भारतीय, राम पूजन पटेल,सियावती देवी,आदि लोग उपस्थित रहे।

 यूपी बोर्ड : परीक्षा  केंद्रों के निर्धारण में  90 विद्यालयों ने की आपत्ति  Read More  यूपी बोर्ड : परीक्षा  केंद्रों के निर्धारण में  90 विद्यालयों ने की आपत्ति 


विस्फोटक पदार्थ के साथ अभियुक्त गिरफ्तार भेजा गया जेल

‌फूलपुर, प्रयागराज ‌पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के निर्देशन में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को मद्देनजर रखते हुए जिलेभर के थाना क्षेत्रों में अवैध शराब माफियाओं व मादक पदार्थों व विस्फोटक पदार्थों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के अंतर्गत चेकिंग, तलाशी एवं गिरफ्तारी व अवैध शराब की बरबादी के संबंध में प्रभारी निरीक्षक फूलपुर के नेतृत्व में चलाए गए अभियान में उपनिरीक्षक अमित कुमार गुप्ता, हे० कां० अमरेश कुमार, कां० संदीप यादव, व कां० अखिलेश कुमार यादव पुलिस टीम द्वारा बरना पुल के पास थाना फूलपुर प्रयागराज से स्थानीय के हिस्ट्रीशीटर 56A मिथिलेश उर्फ बाबा केसरवानी पुत्र स्व० गया प्रसाद निवासी ग्राम हरभानपुर थाना फूलपुर प्रयागराज के कब्जे से 04 अदद देशी नाजायज बम बरामद किया गया। 04 अदद देशी बम की बरामदगी के आधार पर स्थानीय थाना पर मु०अ०सं० 76/2021 धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम पंजीकृत कर उपरोक्त अभियुक्त को जेल भेज दिया गया।

New Expressway: हरियाणा के पलवल से अलीगढ़ तक बनेगा ये नया एक्सप्रेसवे, इन लोगों की बदलेगी किस्मत Read More New Expressway: हरियाणा के पलवल से अलीगढ़ तक बनेगा ये नया एक्सप्रेसवे, इन लोगों की बदलेगी किस्मत

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel