आधुनिकता पर आधारित खेती से किसान होगा लाभान्वित – प्रवीण पटेल
किसानों को उच्च तकनीकी पर खेती करने की आवश्यकता फूलपुर, प्रयागराज प्रदेश सरकार के चार वर्ष पूरे होने पर खंड विकास कार्यालय परिसर फूलपुर में रविवार को किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। ब्लाक परिसर में आयोजित किसान गोष्ठी में किसानों को कृषि वैज्ञानिकों द्वारा खेती करने के मंत्र दिए गए। कार्यक्रम में बतौर मुख्य
किसानों को उच्च तकनीकी पर खेती करने की आवश्यकता
फूलपुर, प्रयागराज प्रदेश सरकार के चार वर्ष पूरे होने पर खंड विकास कार्यालय परिसर फूलपुर में रविवार को किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। ब्लाक परिसर में आयोजित किसान गोष्ठी में किसानों को कृषि वैज्ञानिकों द्वारा खेती करने के मंत्र दिए गए। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि फूलपुर विधायक प्रवीण पटेल ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार में आधुनिकता पर आधारित खेती से किसान लाभान्वित होगा। सरकार किसानों के हित में संकल्पबद्ध है और किसानों को योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए सदैव सजग रहती है। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही पूर्व प्रमुख गीता सिंह ने कहा कि हमारी सरकार किसानों के हित में दृढ़ संकल्प है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी किसानों की खुशहाली के लिए सदैव चिंतित रहते हुए उनके हितों की बात सदैव करते हैं। वहीं प्रदेश की योगी सरकार ने किसानों के हितों के लिए काम की है।
रेलवे लाइन पर युवक की लाश बरामद
थाने की पुलिस ने रेही कला में छापेमारी की, कई भट्टी तोड़ी गई, कई कुंटल लहन नष्ट, मां- बेटा गिरफ्तार
955 ग्राम स्मैक ,मोबाइल एवं बाइक के साथ एक युवक गिरफ्तार
भाजपा सरकार में युवा बेरोजगार – अशफाक अहमद
फूलपुर, प्रयागराज रविवार को सैफ खानपुर में कांग्रेस पार्टी की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए कांग्रेस के पूर्व जिला उपाध्यक्ष अशफाक अहमद ने भाजपा सरकार की 4 साल की नाकामियों को गिनाते हुए कहा कि सरकार सिर्फ वादे ही करती है उसका क्रियान्वयन जमीन पर कुछ भी नहीं होता है। युवा बेरोजगार हैं, किसान समस्या ग्रस्त है, विद्यार्थियों के पास फीस नहीं है, किसानों को उर्वरक पानी बिजली सबके लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है, खाना बनाने की गैस दोगुने दाम पर, डीजल – पेट्रोल की कीमतें आसमान छू रही हैं लेकिन सरकार अपने कुछ पूंजीपती मित्रों के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि योगी सरकार के 4 सालों में हाथरस,उन्नाव,शाहजहांपुर की घटना ने यह साबित कर दिया कि उत्तर प्रदेश महिला अपराध में नंबरवन प्रदेश बन चुका है। जिसकी जितनी निंदा की जाए कम है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जहरीली शराब माफियाओं के खिलाफ मौन क्यों है। फूलपुर की अमिलिया की घटना अभी शांत नहीं हुई थी कि सैदाबाद में जहरीली शराब से 14 लोगों की मौत हो गई। जिसका मैं घोर निंदा करता हूं और सरकार से मांग करता हूं कि पीड़ित परिवार को 25 – 25 लाख रुपए का मुआवजा तथा दोषियों के खिलाफ कार्रवाई हो। नहीं तो हम कांग्रेसीजन सड़कों पर उतरने को बाध्य हो जाएंगे। इस मौके पर डॉ जगत नारायण सिंह,तहजीबुल हसन,चन्द्र शेखर,अनमेस पटेल,फूलकली पटेल,समशेर बहादुर पटेल,मो.यूसुफ,पुष्पराज पटेल,सलीम टाइगर, मो.सहजाद,विनोद बिंद, मंगरु गौतम,अली हसन,हीरा मणि पटेल,अनवर फ़ारूक़ी,संतोष भारतीय, राम पूजन पटेल,सियावती देवी,आदि लोग उपस्थित रहे।
विस्फोटक पदार्थ के साथ अभियुक्त गिरफ्तार भेजा गया जेल
फूलपुर, प्रयागराज पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के निर्देशन में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को मद्देनजर रखते हुए जिलेभर के थाना क्षेत्रों में अवैध शराब माफियाओं व मादक पदार्थों व विस्फोटक पदार्थों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के अंतर्गत चेकिंग, तलाशी एवं गिरफ्तारी व अवैध शराब की बरबादी के संबंध में प्रभारी निरीक्षक फूलपुर के नेतृत्व में चलाए गए अभियान में उपनिरीक्षक अमित कुमार गुप्ता, हे० कां० अमरेश कुमार, कां० संदीप यादव, व कां० अखिलेश कुमार यादव पुलिस टीम द्वारा बरना पुल के पास थाना फूलपुर प्रयागराज से स्थानीय के हिस्ट्रीशीटर 56A मिथिलेश उर्फ बाबा केसरवानी पुत्र स्व० गया प्रसाद निवासी ग्राम हरभानपुर थाना फूलपुर प्रयागराज के कब्जे से 04 अदद देशी नाजायज बम बरामद किया गया। 04 अदद देशी बम की बरामदगी के आधार पर स्थानीय थाना पर मु०अ०सं० 76/2021 धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम पंजीकृत कर उपरोक्त अभियुक्त को जेल भेज दिया गया।

Comment List