व्यापक पैमाने पर हो रही अवैध वस्तुओं की तस्करी, जिम्मेदार कौन?

व्यापक पैमाने पर हो रही अवैध वस्तुओं की तस्करी, जिम्मेदार कौन?

तमाम चौकसी के दावों के बीच हो रही अवैध वस्तुओं की व्यापक पैमाने पर तस्करी


महराजगंज।

 परसामलिक थाना क्षेत्र के सेवतरी चौकी अंतर्गत नाके से आए दिन व्यापक पैमाने पर अवैध वस्तुओं की तस्करी हो रही है जिसको रोक पाने में स्थानीय पुलिस व बार्डर पर तैनात एसएसबी पूरी तरह से फेल नजर आ रही है। स्थानीय लोगों के मुताबिक जिम्मेदारों के सांठगांठ से अवैध तस्करी को अंजाम दिया जा रहा है, लेकिन स्वतंत्र प्रभात किसी विभाग की मिलीभगत व सांठगांठ होने की पुष्टि नहीं करता।

परसामलिक थाना क्षेत्र के सेवतरी चौकी क्षेत्र तस्करी के मामले में हमेशा सुर्खियों में रहता है, उक्त क्षेत्र के सेवतरी, झिंगटी, मर्जादपुर पहाड़ी टोला, खैरहवा दूबे आदि नाकों से स्थानीय जिम्मेदारों के रहमो-करम पर प्रतिदिन करीब लाखों रुपए के अवैध कारोबार का वारा-न्यारा होता है। उपरोक्त नाकों से आए दिन उर्वरक, खाद्यान्न, नेपाली शराब, चीनी, कपड़े की गठिया, इलेक्ट्रिक पार्ट्स, दवा, जानवर आदि का अवैध कारोबार स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से खूब फल-फूल रहा है।

बीडीओ सुरियावां का सख्त आदेश,लापरवाही पर होगी कार्यवाही Read More बीडीओ सुरियावां का सख्त आदेश,लापरवाही पर होगी कार्यवाही

इस अवैध कारोबार में स्थानीय जिम्मेदार खूब मालामाल हो रहे हैं। यही कारण है कि अवैध कारोबार का नंगा नाच चरम पर है। ऐसा नहीं की पुलिस व एसएसबी सामानों की बरामदगी नहीं करती बल्कि पुलिस व एसएसबी अपने उच्च अधिकारियों से अपनी पीठ थपथपाने के लिए कुछ बरामदगी दिखाकर वाहवाही तो लूट लेती है लेकिन धरातल पर खुलेआम हो रही तस्करी तमाम चौकसी के दावों की पोल खोल कर रख दे रहा है।

मनरेगा साइड पर अपलोड फर्जी फोटो ने ग्राम पंचायत महेवा कुंवर के भ्रष्टाचार की खोली पोल Read More मनरेगा साइड पर अपलोड फर्जी फोटो ने ग्राम पंचायत महेवा कुंवर के भ्रष्टाचार की खोली पोल

गांव के ही एक व्यक्ति ने अपने नाम की गोपनीयता बनाए रखने के साथ ही बताया कि पुलिस सभी तस्करों से अपना हिस्सा वसूली करती है, यही कारण है कि पुलिस कर्मियों के सह के कारण तस्करी जैसे अवैध कारोबार का धंधा कम होने का नाम नहीं ले रहा है।

पहली पत्नी को बिना तलाक दिये पति ने मन्दिर में रचाई दूसरी शादी, पीड़िता ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार Read More पहली पत्नी को बिना तलाक दिये पति ने मन्दिर में रचाई दूसरी शादी, पीड़िता ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार

ऐसे में दिन के उजाले में हो रही तस्करी पुलिस व सीमा पर तैनात सुरक्षा एजेंसियां के कार्यप्रणाली पर एक सवालिया निशान खड़ा कर दिया है।

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel