
अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गैंग के चार सदस्य गिरफ्तार किए गए
5 मोटरसाइकिल व15 ग्राम स्मैक, 10 हज़ार रुपये नगद बरामद हुए
स्वतंत्र प्रभात
अयोध्या जनपद की थाना कोतवाली नगर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गैंग के चार सदस्य गिरफ्तार किए गए हैं।जिनकी गिरफ्तारी पोस्टमार्टम हाउस के पास से हुई हैं।इनके पास से चोरी की 5 मोटरसाइकिल व15 ग्राम स्मैक, 10 हज़ार रुपये नगद बरामद हुए हैं।ये सभी गोंडा लखनऊ बिहार के रहने वाले हैं। गिरफ्तार किए गए बदमाशो पर बस्ती अयोध्या व लखनऊ में मुकदमें दर्ज है। मामले की जानकारी देते हुए अयोध्या एसपी सिटी मधुबन सिंह ने बताया कि कोतवाली नगर व सर्विलांस टीम के नेतृत्व में टीम गठित हुई थी।आज करीब सुबह 10 बजकर 20 मिनट पर मुखबिर की सूचना इन
चोरो को पोस्टमार्टम हाउस के पास गिरफ्तारी की गई हैं।सभी गोंडा लखनऊ बिहार के रहने वाले हैं।चोरों ने पूछताछ में बताया कि बरामद मोटर साइकिल अपाची जिस पर फर्जी नंबर बिहार से चोरी किया था।जिसपर वहाँ भी मुकदमा दर्ज है।और दूसरी अपाची मोटर साइकिल फर्जी नंबर उसे वर्ष 2018 में जीआरपी चार बाग स्टेशन लखनऊ से चोरी किया गया था जिसके संबंध में थाना जीआरपी चार बाग में मुकदमा दर्ज है।इसके साथ ही कोतवाली नगर के रिकाबगंज चौक रोड स्थित राजलक्ष्मी साड़ी की दुकान के सामने से मोटरसाइकिल की डिक्की तोड़कर जेवरात चोरी करने की बात भी बदमाशों ने कबूली हैं।दरसअल गिरफ्तार करने वाली टीम को एसएसपी प्रशान्त वर्मा ने 20 हजार रुपये पुरुस्कार की घोषणा की है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List