प्रयागराजः वायुसेना के हेलिकॉप्टर में तकनीकी खराबी, करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग।

प्रयागराजः वायुसेना के हेलिकॉप्टर में तकनीकी खराबी, करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग।

प्रयागराजः वायुसेना के हेलिकॉप्टर में तकनीकी खराबी, करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग।


स्वतंत्र प्रभात
प्रयागराज  ।

 यमुनापार के करछना में भारतीय वायुसेना के हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी है। हेलिकॉप्टर में वायुसेना के जवान मौजूद थे। सभी सुरक्षित हैं। बेदो गांव में हुए इस इमरजेंसी लैंडिंग के बाद हेलिकॉप्टर की एक झलक देखने के लिए ग्रामीणों का तांता लग गया है। 

जानकारी के अनुसार, भारतीय वायुसेना का हेलिकॉप्टर रांची से प्रयागराज आ रहा था।  जब बीच रास्ते में तकनीकी खराबी आ गई, जिसकी वजह से हेलिकॉप्टर सुरक्षित जगह देख लैंडिंग करानी पड़ी। हेलिकॉप्टर की यह लैंडिंग खेत के पास हुई है। गांव में हेलिकॉप्टर को उतरता देखकर आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। कई लोग हेलिकॉप्टर के साथ सेल्फी लेते देखे गए। हेलिकॉप्टर में आई गड़बड़ी के कारणों का पता लगाया जा रहा है। इस मामले में उच्च अधिकारियों को सूचना दे दी गई है।
 

देवरिया : कैदियों से मिले जिला जज एवं डीएम, सुनी गई समस्या Read More देवरिया : कैदियों से मिले जिला जज एवं डीएम, सुनी गई समस्या

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel