
कार्यवाही में 170 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद
विधानसभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत आबकारी आयुक्त के आदेशानुसार चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के क्रम मेंजिलाधिकारी रवींद्र कुमार व पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी के निर्देशानुसार व जिला आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह के पर्यवेक्षण मेंराजेश प्रताप सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र पुरवा मय हमराह व थाना मौरावां स्टाफ के साथ संयुक्त रूप से थाना मौरावां के संदिग्ध ग्रामलालाखेड़ा में कई घरों व नहर किनारे दबिश दी गयी।
उन्नाव। विधानसभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत आबकारी आयुक्त के आदेशानुसार चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के क्रम मेंजिलाधिकारी रवींद्र कुमार व पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी के निर्देशानुसार व जिला आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह के पर्यवेक्षण मेंराजेश प्रताप सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र पुरवा मय हमराह व थाना मौरावां स्टाफ के साथ संयुक्त रूप से थाना मौरावां के संदिग्ध ग्रामलालाखेड़ा में कई घरों व नहर किनारे दबिश दी गयी। दबिश के दौरान लगभग 90 लीटर कच्ची शराब बरामद करते हुए 02 अभियोग सुसंगतधाराओं में पंजीकृत किये गये। मौके पर 2 भट्टी व 500 किलो महुआ लहन नस्ट किया गया। ननकई पत्नी स्व. बाबूलाल व निशा पत्नी स्व. रोशन निवासी लालाखेड़ा को गिरफ्तार करते हुए थाना मौरावां में अभियोग पंजीकृत कराया गया।
साथ ही आबकारी अनुज्ञापनों की बन्दी सुनिश्चित करायी गयी। एक अन्य कार्यवाही में अमित कुमार श्रीवास्तव आबकारी निरीक्षक सर्किल दोहसनगंज तथा आबकारी स्टाफ एवं थाना सोहरामऊ पुलिस के साथ थाना सोहरामऊ अंतर्गत आदमपुर बरेठी तथा प्रागीखेड़ा ग्राम में आकस्मिकदबिश दी गई। दबिश के दौरान आदमपुर बरेठी ग्राम में कई घरों की चेकिंग की गई जहां अवैध शराब मिलने की संभावना थी चेकिंग कोई केदौरान गांव से लगभग 80 लीटर अवैध कच्ची शराब प्राप्त हुई। मौके से बराती उर्फ वीरेंद्र प्रताप सिंह सन ऑफ स्वर्गीय मोतीलाल तथा अनीतासिंह वाइफ ऑफ वीरेंद्र प्रताप सिंह को गिरफ्तार करके थाना सोहरामउ में सुसंगत धाराओं के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कराया जा रहा है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List