साई पीजी कॉलेज के छात्र छात्राओं ने जनता को मतदान के प्रति किया जागरूक
फ़तेहपुर/बाराबंकी। तहसील फतेहपुर क्षेत्र स्थित साईं पीजी कॉलेज के छात्रों ने अनूठा प्रयोग करते हुए बॉडी पेंट करा कर सभी को मतदान केलिए प्रेरित किया।
फ़तेहपुर/बाराबंकी। तहसील फतेहपुर क्षेत्र स्थित साईं पीजी कॉलेज के छात्रों ने अनूठा प्रयोग करते हुए बॉडी पेंट करा कर सभी को मतदान केलिए प्रेरित किया। कॉलेज के कला प्रवक्ता विनोद सिंह की पहल पर कला संकाय की छात्राओं ने छात्रों के शरीर पर बॉडी पेंट के साथ प्रेरकस्लोगन लिखकर अपनी प्रतिभा का एहसास कराया।
इस कार्य में आंचल, अंजलि, अनुष्का, काजल, शिवानी, अर्पिता, जुबेरिया, अमिता, आकांक्षा मुस्कान, मोहिनी, खुशी व आंचल समेत अनेक छात्राओं ने सक्रिय भागीदारीनिभायी। मौके पर उपस्थित कॉलेज प्रबंधक विपिन राठौर ने छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए खुद मतदान करने के साथ गांव में सभी कोपूर्ण मतदान के लिए प्रेरित किया। कॉलेज प्राचार्य डॉ आशुतोष जी राव, डॉ दिनेश शुक्ल, राजकुमार दिग्विजय सिंह समेत बड़ी संख्या में छात्र- छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए जनता को मतदान के लिए प्रेरित किया।

Comment List