.jpg)
एक पार्टी का प्रचार वाहन रोकने के आरोप में पिता पुत्र गए जेल
सुरियावां भदोही ।स्थानिय थाना क्षेत्र के कनकपुर गांव के पूर्व प्रधान पति गिरधारी यादव को एक विशेष पार्टी का चुनाव प्रचार रोकना औरलाठियां बरसाने की धमकी देना महंगा पड़ गया। पूर्व प्रधान पति द्वारा चुनाव प्रचार रोकने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया
सुरियावां भदोही ।स्थानिय थाना क्षेत्र के कनकपुर गांव के पूर्व प्रधान पति गिरधारी यादव को एक विशेष पार्टी का चुनाव प्रचार रोकना औरलाठियां बरसाने की धमकी देना महंगा पड़ गया। पूर्व प्रधान पति द्वारा चुनाव प्रचार रोकने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। प्रशासन द्वारा संज्ञान में लेते हुए शुक्रवार को पूर्व प्रधान पति व उनके पुत्र को संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर वाहन सहित गिरफ्तार करजेल भेज दिया। सुरियावां क्षेत्र अंतर्गत बसवापुर में एक पार्टी के प्रचार वाहन को दो असामाजिक व्यक्तियों द्वारा रोक कर आपत्तिजनक टिप्पणीकी गई।
प्रकरण में जाँचोपरान्त दोनों असामाजिक व्यक्तियों गिरधारी पुत्र श्रीनाथ व चन्दू पुत्र गिरधारी निवासीगण बसवापुर थाना सुरियावां जनपदभदोही को चार पहिया वाहन UP 66AJ 3999 सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा गया एवं वाहन को सीज किया गया। जिला प्रशासन ने जनपदवासियों से अपील है कि अपने मताधिकार का शांतिपूर्वक तरीके से प्रयोग करें, साथ ही अन्य के अधिकार का भी सम्मान करें व नियमानुसारप्रत्याशी के प्रचार (चाहे किसी भी दल का हो) के अधिकार का सम्मान करें। शरारती तत्वों को सख्त हिदायत है कि जनता के शांतिपूर्ण मताधिकार तथा प्रत्याशियों के नियमानुसार प्रचार प्रसार में किसी भी प्रकार का व्यवधान न डालें अन्यथा सख्त कार्यवाही की जाएगी।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List