मतदाता अनिच्छा आलस्य छोड़कर शत प्रतिशत करें मतदान:-डीएम शुभ्रान्त कुमार शुक्ल
चित्रकूट। जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने आज वार्ड नंबर - 15 भरतपुरी-1 एवं वार्ड नंबर - 21 रामपुरी में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किये। आज प्रभात फेरी का 19 वां दिन है।
चित्रकूट। जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने आज वार्ड नंबर - 15 भरतपुरी-1 एवं वार्ड नंबर - 21 रामपुरी में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किये। आज प्रभात फेरी का 19 वां दिन है। जिलाधिकारी ने कहा कि विगत चुनाव में वोट प्रतिशत 50 प्रतिशत से कम रहा, जो लोग 50 प्रतिशत मतदान वंचित रह गए वे लोग भी मतदान करें। निर्वाचन आयोग का कहना है कि इसमें सब की भागीदारी होनी चाहिए जो लोग वोट नहीं दिए हैं वे लोग अनिच्छा आलस्य छोड़कर शत प्रतिशत मतदान करें।
अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) वंदना श्रीवास्तव ने कहा कि आज से आठवें दिन मतदान का दिन है एवं मतदाता जागरूकता का 19 वां दिन है उन्होंने कहा कि क्या वजह है कि मत प्रतिशत कम है। हम लोग सुबह 6:30 बजे एकत्रित होकर एवं शाम को ग्रामों में जाकर प्रेरित कर रहे हैं कि 27 फरवरी को चुनाव में आपका मताधिकार कितना महत्वपूर्ण है। आप सभी लोग मतदान करें। पर्चियां जल्द ही बट जाएगे आप लोग शतप्रतिशत मतदान करने के लिए अवश्य जाएं।
उप जिलाधिकारी कर्वी पूजा यादव ने कहा कि 27 फरवरी को मतदान अवश्य करें। उन्होंने कहा कि हमारे बीएलओ द्वारा पर्चीया बाटी जा रही है अपनी पर्ची लेकर जाएं और वोट दें। उन्होंने कहा इस वार्ड में कंम्पोजिट विद्यालय में सखी बूथ बनेगा जो केवल महिलाओं के लिए रहेगा उसको आकर्षक रूप में सजाया जाएगा। इसे पर्व के रूप में बनाएं और अपना वोट जरूर देने जाए। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक बलिराज राम, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी राम अचल कुरील, नायब तहसीलदार कर्वी आर0एन0 मिश्रा सहित संबंधित अधिकारी बूथ लेबल ऑफिसर एवं आमजन मौजूद रहे।

Comment List