
चुनाव में बच्चों का उपयोग करने पर की जाएगी विधिक कार्यवाही : प्रेरक मिश्रा
बस्ती। चल रहे विधान सभा चुनाव में बच्चों का उपयोग करने पर विधिक कार्यवाही की जाएगी, सी डब्लयू सी इस बात को लेकर गंभीर है कि कोई भी प्रत्यासी नाबालिग बच्चों का चुनाव में दुरपयोग ना कर सके।
बस्ती। चल रहे विधान सभा चुनाव में बच्चों का उपयोग करने पर विधिक कार्यवाही की जाएगी, सी डब्लयू सी इस बात को लेकर गंभीर है कि कोई भी प्रत्यासी नाबालिग बच्चों का चुनाव में दुरपयोग ना कर सके।
सी डब्लयू सी के चेयर पर्सन प्रेरक मिश्रा ने बताया की बाल संरक्षण आयोग बाल शोषण को लेकर काफी चिंतित एवं गंभीर है, कई बार सुनने में आया है कि चुनाव के समय राजनीतिक दलों के नेताओं,प्रत्याशियों द्वारा छोटे बच्चों से पोस्टर लगवाने, नारेवाजी करवाने,पत्रक बटवाने जैसे तमाम कार्य करवाए जाते हैं। यहां तक की देहात में प्रचार के दौरान इन नेताओं के द्वारा टाफी आदि बाट कर बच्चों को नारेवाजी करते हुए पीछे-पीछे घुमा कर माहौल बनाया जाता है। चल रहे विधान सभा चुनाव में ऐसा कोई प्रकरण संज्ञान में आने पर सी डब्लयू सी संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।
चेयर पर्सन प्रेरक मिश्रा ने कहा कि निर्वाचन आयोग भी ऐसे कार्यों के खिलाफ है तथा ऐसे कृत्य बाल अधिनियम 2015 की अवमानना की श्रेणी में आते हैं। बाल कल्याण समिति इस बात की स्वयं भी निगरानी कर रही है। हर हाल में ऐसे कृत्य पर रोक लगाई जाएगी,तथा मामला सामने आने पर बाल अधिनियम के तहत दंडात्मक कार्यवाही भी की जाएगी।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List