हत्या के आरोपी 2 अभियुक्त अवैध तमंचे के साथ पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार,आरक्षी को जांघ में लगी गोली

हत्या के आरोपी 2 अभियुक्त अवैध तमंचे के साथ पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार,आरक्षी को जांघ में लगी गोली

बस्ती जिले के ग्राम अजगैबा जंगल में मोहित राम वर्मा की हुई हत्या के 02 अभियुक्त (राजन विश्वकर्मा पुत्र साधु राम विश्वकर्मा निवासी ग्राम नारायणपुर थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती,राज उर्फ विकास कनौजिया पुत्र महेंद्र कनौजिया निवासी ग्राम पकरी भीखी थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती) को आज बुधवार को सुबह समय करीब 3.00 बजे बहद ग्राम सिद्धौर हलुआ मौड़ के पास पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया ।


बस्ती । बस्ती जिले के ग्राम अजगैबा जंगल में मोहित राम वर्मा की हुई हत्या के 02 अभियुक्त (राजन विश्वकर्मा पुत्र साधु राम विश्वकर्मा निवासी ग्राम नारायणपुर थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती,राज उर्फ विकास कनौजिया पुत्र महेंद्र कनौजिया निवासी ग्राम पकरी भीखी थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती) को आज बुधवार को सुबह समय करीब 3.00 बजे बहद ग्राम सिद्धौर हलुआ मौड़ के पास पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों द्वारा पुलिस टीम पर फायर किया गया जिससे आरक्षी कुंदन के दाहिने जांघ में गोली लगी तथा पुलिस द्वारा जवाबी कार्यवाही के दौरान अभियुक्त राजन विश्वकर्मा के दाहिने पैर में तथा राज उर्फ विकास कनौजिया के बाये पैर में लगी गोली। अभियुक्तों के पास से 2 तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस व एक खोखा कारतूस 315 बोर, एक अदद पल्सर मोटरसाइकल, एक अदद ट्रैक्टर की बैटरी।(चोरी की) व मृतक का मोबाईल बरामद किया गया । घायलों को इलाज हेतु जिला अस्पताल बस्ती भर्ती कराया गया ।पुलिस टीम पर फायरिंग करने व बरामदगी के आधार पर थाना गौर पर मु0अ0सं0 46/2022 धारा 307 IPC, मु0अ0सं0 47,48/2022 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।अभियुक्तों के पास से 2 अदद तमंचा 315 बोर, एक अदद जिन्दा कारतूस व एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर,एक अदद अदद पल्सर मोटरसाइकिल,मृतक का मोबाइल,एक अदद ट्रैक्टर की बैटरी।(चोरी की) बरामद किया गया |

घटना दिनांक 13.02.2022 को थाना गौर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पंडित पुरवा के निवासी मोहित राम पुत्र तिलकराम जो अपने घर से लगभग 1 किमी दूर पाही वाले घर पर लहुलुहान अवस्था में पड़ा हुआ मिला था। जिसको थाना गौर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर इलाज हेतु जिला चिकित्सालय बस्ती भेजा गया जहां से डॉक्टरों द्वारा ट्रामा सेन्टर लखनऊ रेफर कर दिया गया था तथा घायल के पिता तिलकराम की तहरीर पर थाना गौर पर मु0अ0सं0 42/2022 धारा 307 भादवि पंजीकृत किया गया है ट्रामा सेंटर लखनऊ में स्वास्थ्य में सुधार न होने के कारण परिजनों द्वारा लखनऊ के ही आइकॉन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां इलाज चल रहा था इलाज के दौरान दिनांक 14.02.2022 को सुबह समय करीब 5 बजे मोहित की मृत्यु हो गयी। मृत्यु के उपरान्त धारा 307 को धारा 302 में तरमीम कर धारा 457 380 411 460 IPC की बढ़ोतरी की गई।

पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोग चोर है हम लोग आप पास के गांव में बाहर खड़ी गाड़ियों से बैटरियां चोरी करते है दिनांक 12.02.2022 की रात हम लोग ग्राम लोनहा में ट्रैक्टर की बैटरी चोरी करने गये थे जैसै ही बैटरी खोल रहे थे कि एक नट नीचे गिर गया नट गिरने की आवाज से वहा सो रही एक महिला जग गयी और चोर-चोर कहकर चिल्लाने लगी जिससे हम लोग वहा से खाली हाथ डर कर भाग गये । उसके बाद हम लोग ग्राम खलवा बजहिया में टीन शेड के नीचे खड़े स्वराज ट्रैक्टर की बैटरी खोलने लगे वही पर सो रहा मोहित जग गया और मुझे(राजन विश्वकर्मा) पकड़ लिया तो राज को लगा की हम लोग पकड़े जाएंगे, पास में पड़े बाँस के डंडे से उसके सर पर मार दिया जिससे वह बेहोश हो गया उसको हम लोग उसे उसके बिस्तर पर लेटा दिये हम लोग पास के ही गांव के है तो हम लोग की पहचान न हो इसलिये उसको जान से मारने की नियत से उसके ऊपर कई बार वार किया और उसका मोबाइल व ट्रैक्टर की बैटरी लेकर वहां से भाग गये।

गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक गौर संजय कुमार जनपद बस्ती,प्रभारी निरीक्षक हरैया विजय कुमार सिंह जनपद बस्ती,प्रभारी SOG उमेश चंद्र वर्मा जनपद बस्ती,प्रभारी सर्विलांस टीम दुर्ग विजय जनपद बस्ती,व0उ0नि0 रामेश्वर यादव थाना गौर जनपद बस्ती,चौकी प्रभारी टिनिच पवन कुमार मौर्य थाना गौर जनपद बस्ती,हे0का0 बाबू लाल यादव थाना गौर जनपद बस्ती,का0 कुंदन,का0 इशांत यादव, का0 सुदामा यादव थाना गौर जनपद बस्ती,हे0का0 विजय प्रताप दिक्षित, का0 उमेश वर्मा, का0 अजय कुमार यादव SOG टीम जनपद बस्ती ,प्रदुमन सिंह उमा शंकर राव थाना हरैया जनपद बस्ती,का0 जनार्दन प्रजापति, का0 जितेन्द्र यादव सर्विलांस सेल जनपद बस्ती रहे |

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel