अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भांडाफोड अन्तर्जनपदीय शस्त्र सप्लायर गिरफ्तार

चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के कुशल निर्देशन में आगामी विधान सभा चुनाव 2022 के सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु  अपराध और अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट शैलेन्द्र कुमार राय के पर्येवेक्षण में  क्षेत्राधिकारी मऊ सुबोध गौतम के मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक मऊ  आनन्द कुमार सिंह तथा उनकी टीम द्वारा  13 फरवरी थाना क्षेत्र मऊ में ग्राम वरियारी कला के सामने पहाड के पीछे टीलो के नीचे अवैध रुप से चल रही शस्त्र फैक्ट्री का सफलता पूर्वक भांडाफोड किया गया


चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के कुशल निर्देशन में आगामी विधान सभा चुनाव 2022 के सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु  अपराध और अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट शैलेन्द्र कुमार राय के पर्येवेक्षण में  क्षेत्राधिकारी मऊ सुबोध गौतम के मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक मऊ  आनन्द कुमार सिंह तथा उनकी टीम द्वारा  13 फरवरी थाना क्षेत्र मऊ में ग्राम वरियारी कला के सामने पहाड के पीछे टीलो के नीचे अवैध रुप से चल रही शस्त्र फैक्ट्री का सफलता पूर्वक भांडाफोड किया गया और अवैध शस्त्र फैक्ट्री चलाते हुये अन्तर्जनपदीय सप्लायर आनन्द देव विश्वकर्मा पुत्र शिवचरन निवासी बरियारी कला थाना मऊ जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से 14 अदद तमंचा देशी 315 बोर व 01 अदद तमंचा देशी 12 बोर कुल 15 अदद तमंचे व 02 जिन्दा कारतूस तथा भारी मात्रा में अधवने तमंचे ,नाल व उपकरण बरामद किया गया। अवैश शस्त्र फैक्ट्री बरामदगी के सम्बन्ध में थाना मऊ में मु0अ0स0 50/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व मु0अ0स0  51/22 धारा 5/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।  

About The Author: Swatantra Prabhat