पुलवामा आतंकी हमले में शहीद वीरों के याद में दी गई श्रद्धांजलि

पुलवामा आतंकी हमले में शहीद वीरों के याद में दी गई श्रद्धांजलि

Swatantra Prabhat


आकाश कश्यप

ठूठीबारी प्रतिनिधि/महराजगंज। ठूठीबारी क्षेत्र के राजाबारी स्थित बृजलाल स्मारक महाविद्यालय के अध्यक्षता में सोमवार को एन.सी.सी के छात्र छात्राओ ने तीसरी बरसी 14 फरवरी को आतंकी हमले में 40 सीआरपीएफ के जवानों को नम आंखों से केंडल जलाकर श्रद्धाजंलि दी। एनसीसी के छात्रों ने आतंकियों पर आक्रोश व्याप्त करते हुए जमकर नारे भी लगाए। ठूठीबारी के लाल शहीद वीर विजय समेत अन्य शहीदों को नम आंखों से केंडल जलाकर याद किया गया। जवानों के मजबूत कंधों पर देश की बुनियाद टिकी है जो हम सब जवानों की वजह से चैन की सांसे ले रहे हैं। शहीद वीर जवान आज भी हमारे दिल मे जिंदा हैं, जहां आज जवानों के बुलन्द हौसलों की बदौलत हम अपने घर में परिवार के बीच चैन की सांसे ले रहे हैं।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel