पार्टी द्वारा दिए गए जिम्मेदारियों का करूंगा निर्वहन: सोमदत्त पटेल
कोरांव प्रयागराज। सपा विधान सभा प्रभारी व जिला पंचायत सदस्य सोमदत्त सिंह पटेल को पार्टी एक और बड़ी जिम्मेदारी के रूप में जिला महासचिव समाजवादी पार्टी प्रयागराज बनाकर युवाओं में जोश भरने का काम किया है।
कोरांव प्रयागराज। सपा विधान सभा प्रभारी व जिला पंचायत सदस्य सोमदत्त सिंह पटेल को पार्टी एक और बड़ी जिम्मेदारी के रूप में जिला महासचिव समाजवादी पार्टी प्रयागराज बनाकर युवाओं में जोश भरने का काम किया है। कोरांव विधानसभा में पार्टी के लिए सदैव तत्पर रहने एवं पार्टी को नित प्रति दिन नई मजबूती प्रदान करने वाले विधानसभा प्रभारी सोमदत्त सिंह पटेल को शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर जिला अध्यक्ष योगेश चंद्र यादव ने प्रमाणपत्र देकर संगठन को आगे बढ़ाने की बात कही। जैसे ही पार्टी द्वारा उनको जिला महासचिव बनाए जाने की घोषणा किया गया वैसे ही पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारियों के साथ-साथ कोरांव के युवाओं में जोश और खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

Comment List