जनसंपर्क यात्रा में विधायक ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां, दर्जनों गांव में किया जनसंपर्क
मिल्कीपुर विधायक एवं भाजपा प्रत्याशी गोरखनाथ बाबा ने किया जनसंपर्क मिल्कीपुर विधानसभा के उधई,धनैचा धमथुवा, नरेंद्राभादा, मरुई गणेशपुर ,गोकुला, पूरब गांव ,सिधौना,तेंधा, बरईपारा, बलारमऊ, जोरियम, इसौली भारी, शिवनाथपुर, की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि पहले की सरकार मे बिजली एक हफ्ते दिन व एक हफ्ते रात रहती थी ट्रांसफार्मर जल जाता था तो चंदा लगाकर ट्रांसफार्मर ग्रामीणों को लगवाना पड़ता था।
मिल्कीपुर अयोध्या। मिल्कीपुर विधायक एवं भाजपा प्रत्याशी गोरखनाथ बाबा ने किया जनसंपर्क मिल्कीपुर विधानसभा के उधई,धनैचा धमथुवा, नरेंद्राभादा, मरुई गणेशपुर ,गोकुला, पूरब गांव ,सिधौना,तेंधा, बरईपारा, बलारमऊ, जोरियम, इसौली भारी, शिवनाथपुर, की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि पहले की सरकार मे बिजली एक हफ्ते दिन व एक हफ्ते रात रहती थी ट्रांसफार्मर जल जाता था तो चंदा लगाकर ट्रांसफार्मर ग्रामीणों को लगवाना पड़ता था।
यूपी में भाजपा सरकार बनते ही शादी अनुदान के अंतर्गत गरीब कन्याओं को एक लाख रूपये दिया जाएगा। पहले पेंशन सिर्फ पांच सौ रूपये मिलते थे लेकिन लेकिन हमारी सरकार ने एक हजार कर दिया पुनः सरकार बनते ही पेंशन के रूप में पन्द्रह सौ रुपए मिलेंगे, मिल्कीपुर भाजपा प्रत्याशी गोरखनाथ बाबा ने ग्रामीणों से कहा कि भाजपा की सरकार बनाइए मैं स्वयं गांव गांव जाकर जो लोग आवास से वंचित रह गए हैं उन्हें आवास दिलाने का काम करेंगे।
जब तक सभी गरीबों को आवास नहीं मिल जाता मैं चैन से नहीं बैठूंगा। पहले लोग कहते थे कि तारीख नहीं बताएंगे लेकिन हमने तारीख की बताया और राम मंदिर निर्माण काम चल रहा है भाजपा सरकार ने धारा 370 और तीन तलाक को खत्म करने का काम किया है। मौके पर मंडल अध्यक्ष अजय तिवारी, सेक्टर प्रभारी पूरन चंद, पूर्व मंडल अध्यक्ष वीरसेन सिंह ,प्रधान प्रतिनिधि गोकुला लल्लू पासी, आशुतोष सिंह, अंजलि कौशल, संतोष सिंह, आकाश सिंह ,दयानंद पांडे, विधायक के निजी सचिव महेश ओझा ,विकास उपाध्याय ,राजू जायसवाल, गुरु प्रसाद त्रिपाठी, अजय विक्रम सिंह, करुणा पांडे सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Comment List