सपा प्रत्याशी के समर्थन में पहुंचे बाराबंकी जिला अध्यक्ष हाफिज अयाज ने लोगों से वोट सपोर्ट करने की अपील की
हैदरगढ़(बाराबंकी)। विधानसभा क्षेत्र के इस्लामपुर मजरे चौकी गांव के मोहम्मद गुड्डू के आवास पर पहुंचे बाराबंकी जिला अध्यक्ष हाफिजअयाज का कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं के साथ उनका जोरदार स्वागत किया।
हैदरगढ़(बाराबंकी)। विधानसभा क्षेत्र के इस्लामपुर मजरे चौकी गांव के मोहम्मद गुड्डू के आवास पर पहुंचे बाराबंकी जिला अध्यक्ष हाफिजअयाज का कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं के साथ उनका जोरदार स्वागत किया। जिला अध्यक्ष द्वारा समाजवादी पार्टी से हैदरगढ़ विधानसभा सेघोषित प्रत्याशी राम मगन रावत के समर्थन में क्षेत्र में जनसंपर्क कर लोगों से वो व सपोर्ट करने की अपील की। तथा उन्होंने कहा कि यदिसमाजवादी पार्टी की सरकार बनती है तो क्षेत्र का समूचा विकास करवाया जाएगा। समाजवादी पार्टी में ही विकास संभव है उन्होंने भाजपासरकार पर निशाना साधते हुए बताया कि मौजूदा सरकार में सिर्फ जुमलेबाजी की गई है और विकास के नाम पर कोई कार्य नहीं किया गया है।

Comment List