
सपा यूथ ब्रिगेड के नगर अध्यक्ष बने मुकीत खां, समर्थकों में उत्साह
फतेहपुर/बाराबंकी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अनीस राजा की सहमति से आदर्श नगर पंचायत तहसील फ़तेहपुर के मुक़ीतउर्रहमान ख़ाँ को नगर अध्यक्ष नामित किया गया है।
फतेहपुर/बाराबंकी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अनीस राजा की सहमति से आदर्श नगर पंचायत तहसील फ़तेहपुर के मुक़ीतउर्रहमान ख़ाँ को नगर अध्यक्ष नामित किया गया है।
उक्त मनोनयन कार्यक्रम में मुक़ीत ख़ाँ काफ़ी वर्षों से समाजवादी पार्टी से जुड़े हुए हैं। उनकी कर्मठता और पार्टी के प्रति निष्ठा को देखते हुए उन्हें नगर अध्यक्ष पद का भार सौंपा गया है। मनोनयन पत्र देते हुए प्रदेश अध्यक्ष अनीस राजा,ज़िला अध्यक्ष शाफ़े ज़ुबैरी व राष्ट्रीय सचिव अयाज़ ख़ाँ ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि मुक़ीत ख़ाँ समाजवादी पार्टी के साथ-साथ यूथ ब्रिगेड की नीतियों का पालन पूरी ईमानदारी के साथ करते हुए नौजवानों, छात्रों, किसानों, पिछड़े, अल्पसंख्यक, दलितों के हक की लड़ाई मज़बूती से लड़ रहे थे।
वही मुकीत खां ने सिर्फ नेतृत्व का आभार जताया है और मुक़ीत ख़ाँ के अध्यक्ष बनने पर शीर्ष नेताओं व सपा साथियों व कार्यकर्ताओ ने बधाई देते हुए अग्रिम उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत

Comment List