चार जुआरियों को जुआ खेलते हुये किया गया गिरफ्तार

चित्रकूट। आगामी चुनाव के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक  धवल जायसवाल के निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में चौकी प्रभारी सरैंया प्रवीण कुमार सिंह तथा उनकी टीम द्वारा अभियुक्त राजेन्द्र कुमार पुत्र उधव प्रसाद नाई निवासी सरैंया 2. पदमाकर शुक्ला पुत्र रामबदल 3. रामकिशोल  शुक्ला पुत्र गंगा प्रसाद 4. आनन्द शुक्ला उर्फ रज्जू शुक्ला पुत्र हीरालाल निवासीगण पोखरी पुरवा  थाना मानिकपुर जनपद चित्रकूट को ताश के पत्तों में हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुये गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से मालफड़ 2790/- रुपये व 52 अदद ताश के पत्ते तथा जामातलाशी से 730/- रुपये बरामद किये गये। अभियुक्तों के विरुद्ध थाना मानिकपुर में धारा 13 जुआ अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।


चित्रकूट। आगामी चुनाव के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक  धवल जायसवाल के निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में चौकी प्रभारी सरैंया प्रवीण कुमार सिंह तथा उनकी टीम द्वारा अभियुक्त राजेन्द्र कुमार पुत्र उधव प्रसाद नाई निवासी सरैंया 2. पदमाकर शुक्ला पुत्र रामबदल 3. रामकिशोल  शुक्ला पुत्र गंगा प्रसाद 4. आनन्द शुक्ला उर्फ रज्जू शुक्ला पुत्र हीरालाल निवासीगण पोखरी पुरवा  थाना मानिकपुर जनपद चित्रकूट को ताश के पत्तों में हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुये गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से मालफड़ 2790/- रुपये व 52 अदद ताश के पत्ते तथा जामातलाशी से 730/- रुपये बरामद किये गये। अभियुक्तों के विरुद्ध थाना मानिकपुर में धारा 13 जुआ अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

About The Author: Swatantra Prabhat