सड़क हादसे में युवती की हुई दर्दनाक मौत
कोरांव थाना अन्तर्गत ग्राम पंचायत जताहरा पोस्ट पथरा की कुमारी प्रतिभा पुत्री दुधनाथ शर्मा उम्र लगभग 16 वर्ष की लड़की दुकान में सामान खरीदने के लिए साइकिल से सुभाष गांव में आई थी।
कोरांव प्रयागराज। कोरांव थाना अन्तर्गत ग्राम पंचायत जताहरा पोस्ट पथरा की कुमारी प्रतिभा पुत्री दुधनाथ शर्मा उम्र लगभग 16 वर्ष की लड़की दुकान में सामान खरीदने के लिए साइकिल से सुभाष गांव में आई थी।हाइवे रोड के किनारे जे सी बी खड़ी हुईं थीं।जिससे अचानक युवती ने बगल साइकिल लेकर पहुच गई कोहडार के तरफ से कोरांव की ओर जा रही ट्रक यू पी 70 बी टी 4671 ने कुचल दिया जिससे मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। ट्रक चालक ने गाड़ी लेकर भागने का प्रयास किया लेकिन गामीणो ने गाड़ी का पीछा कर सुभाष चौराहे पर रोक लिया। गांव के लोगो ने एकत्रित होकर ट्रक चालक को पकड लिया।घटनास्थल पर तत्काल पहुंचे मय फोर्स के साथ थाना प्रभारी निरीक्षक राम आसारे सिंह यादव ने लड़की को अपने गाडी पर स्वयं पिता के साथ उठवाकर लेटा दिया
(संजय द्विवेदी की रिपोर्ट)

Comment List