रूही अरशद का डोर टू डोर कैम्पेन,खेवली सहित कई गाँवो में धुवाँधार अभियान
कांग्रेस पार्टी की सदर सीट प्रत्याशी रूही अरशद ने आज खेवली सहित कई गांव में जन संपर्क अभियान किया । बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया ।
बाराबंकी। कांग्रेस पार्टी की सदर सीट प्रत्याशी रूही अरशद ने आज खेवली सहित कई गांव में जन संपर्क अभियान किया । बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया ।शुक्रवार को जनसम्पर्क के दौरान नवाबगंज बाराबंकी से कांग्रेस प्रत्याशी रूही अरशद ने खेवली सहित कई गांव में जन संपर्क करते हुए कहा कि विगत दशको की गैर कांग्रेसी सरकारो ने आपको धोखा दिया है। जनता खुलकर कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान पंजे के निशान का बटन दबाकर करे। कांग्रेस पार्टी की प्रदेश में सरकार बनते ही गरीब किसान, मजदूर, व्यापारी, सम्पूर्ण जनमानस खुशहाल होगा। महिलाओ के सम्मान की रक्षा होगी, उन्हे अधिकार दिये जायेगे, किसान का कर्जा माफ होगा, दस लाख रूपये तक जनता का इलाज बिल्कुल मुफ्त होगा, सरकारी भर्तियो में चालीस प्रतिशत महिलाओ को नौकरी मिलेगी, बस की यात्रा मुफ्त होगी, छात्राओ को स्मार्ट फोन, स्कूटी देने का काम कांग्रेस पार्टी करेगी।

Comment List