
समृद्धि के लिए डीह बाबा और कालीपूजा में जुटे खजनी क्षेत्र रुदपुर गांव के श्रद्धालु
माघ मास बसन्त ऋतु में रुदपुर गांव गांव के श्रद्धालु डीह पूजा में तैयारी करनी शुरू कर दिया है । गांव के सुख शांति कोलेकर डीह देवता का पृजन बड़े धूम धाम से किया जाता है, बताया गांव के डीह देवता राजा होते है ,जिनका पूजा पाठ कर विवाह किया जाता है।
खजनी /गोरखपुर । माघ मास बसन्त ऋतु में रुदपुर गांव गांव के श्रद्धालु डीह पूजा में तैयारी करनी शुरू कर दिया है । गांव के सुख शांति कोलेकर डीह देवता का पृजन बड़े धूम धाम से किया जाता है, बताया गांव के डीह देवता राजा होते है ,जिनका पूजा पाठ कर विवाह किया जाता है। डीह बाबा, सामय माता की पूरे गांव की महिला पुरुष सहित आस्था के साथ करते हैं। गोरखपुर जनपद के खजनी रुद्रपुर में डीह देवता के पृजन को लेकर पूरा गांव एकजुट होकर तैयारी में लगा हुआ है ।
समस्त ग्राम वासी के सौजन्य डीह पृजन का कार्य सम्भव हो रहा है । गांव के सोनू तिवारी राकेश तिवारी , विजय राम तिवारी ने बताया रुद्रपुर में 40 वर्ष बाद डीह देवता का पृजन किया जा रहा है । एक युग के बात गांव देवता का पृजन न होने के दशा में सुख सम्ब्रिधि रुकजाती है । माना जाता है ,गांव के देवता का पूजा न होने के दशा में स्थिति विपरीत होने लगती है । जिसको लेकर पूरा गांव मीटिंग कर पृजन का कार्य प्रारम्भ किया गया है । पूजा एक सप्ताह तक चलेगी ।
गांव की महिलाएं आज स्थापना के दिन एक साथ धार कपूर के साथ निकलती है । गाजे बाजे के साथ डीह देवता का पृजन विवाह होता है ।बारात जाती है गांव के लोगों आमंत्रित किये जाते है । एक सप्ताह पूर्ण होने के बाद पूजा का कार्य सम्पन्न होता है । उक्त कार्यक्रम में ग्रामप्रधान राहुल तिवारी , सुधीर तिवारी , हरिराम , गंगेश्वर तिवारी सहित सैकड़ों ग्राम वासी पूजा के प्रारम्भ में एकत्रित हुए ।
गाँव की महिलाएं एक साथ डीह देवता के स्थल पर दी धार
रुदपुर खजनी गांव की महिलाएं काली माता व डीह बाबा के स्थान पर जुटी रहीं। गीत गाये गये, फिर पुजई के लिए कलश यात्रा निकालीगयी, जो पूरे गांव का भ्रमण करने के बाद गांव के पूज्य स्थान पर झंडी गाड़कर पूजन-अर्चन किया जाता है , इसके बाद महिलाओं का समूह पुन: सायरमाता के दरबार में पहुंचकर पूजा की।
ब्यूरो/शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List