
दबंगो द्वारा आधी रात को जेसीबी से पंचायत भवन गिराने के कारण ग्रामीणों में आक्रोश, दी तहरीर
विकास खण्ड खजनी क्षेत्र में देर रात को पंचायत भवन जीसीबी से ध्वस्त करा देने का मामला सामने आया । ग्रामीण आवाज सुनकर जब तकपंचायत भवन तक पहुंचे तब तक जेसीबी लेकर दबंग फरार हो गए । हलाकि 112 पर ग्रामीणों ने शिकायत किया है । देर रात पुलिस मौके जांच पड़ताल कर रही है ।
ब्यूरो/शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी
विकास खण्ड खजनी क्षेत्र में देर रात को पंचायत भवन जीसीबी से ध्वस्त करा देने का मामला सामने आया । ग्रामीण आवाज सुनकर जब तकपंचायत भवन तक पहुंचे तब तक जेसीबी लेकर दबंग फरार हो गए । हलाकि 112 पर ग्रामीणों ने शिकायत किया है । देर रात पुलिस मौके जांच पड़ताल कर रही है ।
मामला गोरखपुर जनपद के खजनी थाना क्षेत्र ग्राम सभा बसियाखोर का है ,जहाँ देर रात अज्ञात दबंगो द्वारा बुलडोजर का प्रयोव करके पंचायतभवन आधी रात में गिरा दिया गया । देर रात तेज आवाज सुनकर पड़ोस में रहने वाले लोग जब तक मौके पर पहुँचे की दबंग बुलडोजर लेकरफरार हो गए । पंचायत भवन गांव के प्राथमिक विद्यालय के समीप था।
बतया गया उक्त पंचायत भवन से दलित बस्ती का सर्वधिक कार्य हो जा रहा था । बैठक वगैरह उसी पंचायत भवन में होता रहा है । बसियाखोरनिवासी राजू कन्नौजिया ने पुलिस को सूचना दिया। तहरीर के अनुसार बतया गया है गांव के बर्तमान प्रधान प्रतिनिधि के सह पर सारा कार्य हुआ है । हलाकि की खजनी पुलिस मौके का जांचकर क्रग्रिम कार्यवाही पर लगी हुई है। उक्त मामले पर इंस्पेक्टर मनोज कुमार पांडेय ने बतायाकि अभी तहरीर मिली है, आरोपी को बुलाया गया है जांच कर कार्यवाही की जाएगी ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List