शहर दक्षिणी की समस्याओं के समाधान हेतु आप प्रत्याशी ने जारी किया स्थानीय गारंटी पत्र
शहर दक्षिणी के आप प्रत्याशी डॉ0अलताफ अहमद ने सकारात्म राजनीति की मिशाल पेश करते हुये आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में विधानसभा शहर दक्षिणी की समस्याओं के समाधान हेतु अपना स्थानीय गारंटीपत्र/घोषणापत्र जारी किया
नैनी,प्रयागराज। शहर दक्षिणी के आप प्रत्याशी डॉ0अलताफ अहमद ने सकारात्म राजनीति की मिशाल पेश करते हुये आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में विधानसभा शहर दक्षिणी की समस्याओं के समाधान हेतु अपना स्थानीय गारंटीपत्र/घोषणापत्र जारी किया
सरकारी स्कूलों का सौन्दर्यीकारण एवं कक्षाओं को नियमित कराया जायेगा।सरकारी अस्पतालों में हो रही अनियमितताओं को समाप्त करायेंगे जिससे हर गरीब को अच्छा व मुफ्त इलाज हो सके। हर वार्ड में एक कार्यालय खोलकर वहां आधारकार्ड, वृद्धा पेंशन ,वोटर कार्ड ,विधवा पेंशन आदि से सम्बंधित कागजात को निःशुल्क बनवाने की व्यवस्था करेंगे।कोटेदार द्वारा बांटे जा रहे अनाज में हो रही गड़बड़ियों को दूर करेंगे गरीब परिवार की महिलाओं के लिये स्वरोजगार की व्यवस्था करायेंगे जिससे वे अपने परिवार का भरण-पोषण कर सकें शहर दक्षिणी की जनता के लिये 24 घण्टे निःशुल्क एम्बुलेंस की व्यवस्था करेंगे।शहर दक्षिणी के कुछ मुहल्लों के कई क्षेत्रों में आज भी बिजली की व्यवस्था नहीं है जो वर्तमान सरकार की नीति व नीयति पर गम्भीर प्रश्न खड़ा करती है इस समस्या का समाधान कराया जायेगा।
राहुल जायसवाल की रिपोर्ट

Comment List