प्राचीन स्थल लोधेश्वर एवं पर्यटन स्थल लोधेश्वर में गंदगी का अंबार

प्राचीन स्थल लोधेश्वर एवं पर्यटन स्थल लोधेश्वर में गंदगी का अंबार

रामनगर ब्लॉक सूरतगंज ग्राम पंचायत लोधौरा मैं सरकारी सफाई कर्मी नदारद जब ग्राम प्रधान अजय तिवारी से पूछा गया तो उन्होंने बताया की सरकारी सफाई कर्मी सब ट्रांसफर करा कर चले गए हैं।


रामनगर बाराबंकी। रामनगर ब्लॉक सूरतगंज ग्राम पंचायत लोधौरा मैं सरकारी सफाई कर्मी नदारद जब ग्राम प्रधान अजय तिवारी से पूछा गया तो उन्होंने बताया की सरकारी सफाई कर्मी सब ट्रांसफर करा कर चले गए हैं। जबकि इसी पंचायत में भूत भावन लोधेश्वर पर्यटन स्थल महादेवा मैं उपस्थित इस दरबार में कई जिलों से शिव भक्त जलाभिषेक करने आते हैं। और बाबा के दरबार में मन्नत मांगते हैं जो सच्चे दिल से भूत भवन लोधेश्वर में मन्नत मांगता है। उसकी मन्नत इस दरबार में पूर्ण होती है।

लेकिन दुर्भाग्य है कि यहां पर सफाई कर्मी नदारद है ग्राम विकास अधिकारी जयप्रकाश इस पंचायत में दिखाई भी नहीं देते हैं जबकि यहां पर उच्च अधिकारी भी दर्शन करने आते हैं। लेकिन चारों तरफ गंदगी फैली हुई है। विकलांग प्राइवेट सफाई कर्मी दरबार के के सामने रोड पर सफाई करता है जनता द्वारा बताया जाता है कि कई बार खंड विकास अधिकारी व एडीओ पंचायत सूरतगंज से शिकायत भी की गई लेकिन अधिकारी मौन है। अभी 10 दिन के बाद महाशिवरात्रि पर्व होने वाला है दिल्ली, रायबरेली, कानपुर, उन्नाव, जालौन लखनऊ, झांसी आदि जिलों से शिव भक्त कांवर लेकर आते हैं।

उमेश तिवारी की रिपोर्ट

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel