सपा के कई विधायक भाजपा में शामिल भाजपा जिला कार्यालय पर किया गया स्वागत
जिले के दो कद्दावर सपा विधायकों ने हाल ही में समाजवादी पार्टी छोड़ कर भाजपा के प्रदेश नेतृत्व की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर पहली बार जिला कार्यालय पहुंचे
रायबरेली। जिले के दो कद्दावर सपा विधायकों ने हाल ही में समाजवादी पार्टी छोड़ कर भाजपा के प्रदेश नेतृत्व की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर पहली बार जिला कार्यालय पहुंचे जहां भारतीय जनता पार्टी की जिला कार्यकारिणी वह एमएलसी अवनीश कुमार ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया।
मालूम हो कि बछरावां के पूर्व विधायक रामलाल अकेला व सलोन विधानसभा क्षेत्र की पूर्व विधायिका आशा किशोर ने टिकट न मिलने पर समाजवादी पार्टी से नाराज़ हो कर विधानसभा चुनाव में भाजपा में शामिल हुए । जिनका जनपद का कार्यकाल में स्वागत किया गया। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के जिला सचिव डॉ माताफेर सिंह, सपा नेता रामलखन यादव, रामकुमार सिंह, द्वारिका सिंह, जनई प्रधान बिल्ला सिंह, सहित दर्जनों समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों ने सपा छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया। जिनका स्वागत सुपर मार्केट स्थित जिला कार्यालय में भाजपा की जिला कार्यकारिणी ने फूल मालाओं से स्वागत किया।

Comment List