नागरिक अधिकार संगठन द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत किया गया आयोजन

नागरिक अधिकार संगठन द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत किया गया आयोजन

नागरिक अधिकार संगठन ने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आज बिसवां विधानसभा के गेरुहा गांव में आयोजन किया गया।


बिसवां सीतापुर। नागरिक अधिकार संगठन ने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आज बिसवां विधानसभा के गेरुहा गांव में आयोजन किया गया। बैठक में आगामी 23 फरवरी को अधिक से अधिक मतदान करने की अपील उपस्थिति जन समूह से किया गया,नागरिक अधिकार संगठन के सचिव हरीशंकर गुप्ता ने मतदाता ओ को संबोधित करते हुए कहा कि सभी लोग लोकतंत्र के इस महान यज्ञ में अपने वोट रूपी आहूत जरूर डाले, वोट आप जाति धर्म के नाम पर नही अपने मुद्दों पर वोट करे ।क्योकि मतदान में एक एक वोट बहुत ही कीमती होता है।

आप सभी अपने मताधिकार का प्रयोग कर ऐसे प्रतिनिधि का चुनाव करे जो विना किसी भेदभाव के क्षेत्र का विकास करे।इसके लिए मतदान करना बहुत आवश्यक है।आप अपने अधिकार को पहचानो बिना किसी हिचक के अपने मत का प्रयोग करे।संतोष कनौजिया ने कहा वोट का प्रयोग करते समय हमें अच्छी तरह यह भी समझना होगा कि यह अवसर हमे जहां पांच वर्ष बाद मिलता है वही यह हमारे राज्य और समाज के भविष्य का मामला है।यदि पढ़े लिखे लोग अक्सर मतदान करने नही जाते ,जिससे गलत प्रत्याशी का चयन होता है।और पांच वर्ष तक हमे पछतावा के शिवा कुछ हासिल नही होता इसलिए सबकी जुम्मेदारी है कि इस लोकतंत्र के उत्सव में बढ़चढ़कर हिस्सा ले।ऐसे उम्मीदवार का चुनाव करे जो शिक्षा ,स्वास्थ्य ,रोजगार के सवालों पर ध्यान दे।

बैठक की अध्यक्षता  शिवकुमार कठेरिया ने की।इस अवसर पर कमलेश कुमार विश्वकर्मा,रामसागर शर्मा, राकेश भार्गव,बैजनाथ भार्गव,मेहदी हसन,लल्लू कनौजिया,नंद किशोर यादव,मुलायम सिंह ,ताराचंद्र,वीरेश यादव,सकटू भार्गव,राजेश कुमार गौतम,बनवारी भार्गव,कमलेश कुमार आदि सहित सैकड़ों लोगों ने प्रतिभाग किया।


 
Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel