नागरिक अधिकार संगठन द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत किया गया आयोजन
नागरिक अधिकार संगठन ने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आज बिसवां विधानसभा के गेरुहा गांव में आयोजन किया गया।
बिसवां सीतापुर। नागरिक अधिकार संगठन ने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आज बिसवां विधानसभा के गेरुहा गांव में आयोजन किया गया। बैठक में आगामी 23 फरवरी को अधिक से अधिक मतदान करने की अपील उपस्थिति जन समूह से किया गया,नागरिक अधिकार संगठन के सचिव हरीशंकर गुप्ता ने मतदाता ओ को संबोधित करते हुए कहा कि सभी लोग लोकतंत्र के इस महान यज्ञ में अपने वोट रूपी आहूत जरूर डाले, वोट आप जाति धर्म के नाम पर नही अपने मुद्दों पर वोट करे ।क्योकि मतदान में एक एक वोट बहुत ही कीमती होता है।
बैठक की अध्यक्षता शिवकुमार कठेरिया ने की।इस अवसर पर कमलेश कुमार विश्वकर्मा,रामसागर शर्मा, राकेश भार्गव,बैजनाथ भार्गव,मेहदी हसन,लल्लू कनौजिया,नंद किशोर यादव,मुलायम सिंह ,ताराचंद्र,वीरेश यादव,सकटू भार्गव,राजेश कुमार गौतम,बनवारी भार्गव,कमलेश कुमार आदि सहित सैकड़ों लोगों ने प्रतिभाग किया।

Comment List