108 एंबुलेंस में कराया गया महिला का प्रसव

108 एंबुलेंस में कराया गया महिला का प्रसव

सीएचसी खीरों की आपातकालीन एंबुलेंस सेवा 108 के ईएमटी व पायलट ने सोमवार की देर रात क्षेत्र के रायपुर गांव से प्रसव हेतु सीएचसी ले जाते समय एक महिला की प्रसव पीड़ा अत्यधिक बढ़ने पर एंबुलेंस में सुरक्षित प्रसव कराया।


खीरों, रायबरेली। सीएचसी खीरों की आपातकालीन एंबुलेंस सेवा 108 के ईएमटी व पायलट ने सोमवार की देर रात क्षेत्र के रायपुर गांव से प्रसव हेतु सीएचसी ले जाते समय एक महिला की प्रसव पीड़ा अत्यधिक बढ़ने पर एंबुलेंस में सुरक्षित प्रसव कराया। जिसके बाद जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। दोनों को समुचित इलाज व्यवस्था के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया।

खीरों क्षेत्र के रायपुर गांव की रहने वाली गोमती पत्नी राजू का पहला प्रसव होना था। सोमवार की देर रात 11:30 बजे परिजनों ने 108 एंबुलेंस सेवा का सहारा लिया। एंबुलेंस में तैनात ईएमटी सुनील कुमार व पायलट आकाश कुमार महिला को प्रसव हेतु सीएचसी ले जा रहे थे। रास्ते में अचानक प्रसव पीड़ा तेजी से बढ़ने पर एंबुलेंस में सुरक्षित प्रसव कराया गया। प्रसूता की पहली डिलीवरी थी। जिसके बाद सीएचसी में प्रसूता और नवजात दोनों स्वस्थ हालत में हैं।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel