कोतवाली पुलिस द्वारा तीन शराब माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

कोतवाली पुलिस द्वारा तीन शराब माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

कोतवाली हैदरगढ़ पुलिस द्वारा तीन शराब माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध तरीके से अर्जित की गई 46 लाख 25 हजार रूपये की संपत्ति को कुर्क किया गया है।


हैदरगढ़ (बाराबंकी)। कोतवाली हैदरगढ़ पुलिस द्वारा तीन शराब माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध तरीके से अर्जित की गई 46 लाख 25 हजार रूपये की संपत्ति को कुर्क किया गया है। इन सभी के खिलाफ थाना मसौली में गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा पंजीकृत था। जिलाधिकारी के निर्देश पर आज पुलिस टीम द्वारा उक्त बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया गया। 

         एडिशनल एसपी मनोज कुमार पांडेय की मौजदूगी में कोतवाली पुलिस द्वारा शराब माफिया अनिल जयसवाल पुत्र राम सजीवन निवासी गोतौना की कुल 12 लाख 50 हजार की संपत्ति कुर्क की गई। जिसमें वाहन महिन्द्रा बोलेरों कीमत बारह लाख रूपये व बजाज डिस्कवर बाइक कीमत पचास हजार रूपये शामिल है। इसके बाद प्रदीप जायसवाल पुत्र राम कुमार निवासी पूरे मित्तई वार्ड नगर पंचायत हैदरगढ़ की 25 लाख 35 हजार की संपत्ति को कुर्क किया गया। जिसमें कार टाटा टिगौर कीमत नौ लाख रूपये, आटो रिक्शा कीमत तीन लाख रूपये, ट्रैक्टर कीमत दस लाख रूपये, बाइक बजाज सीटी-100 कीमत पैतीस हजार रूपये व आटो रिक्शा कीमत  तीन लाख रूपये शामिल है। अभियुक्त रमाकान्त तिवारी उर्फ राम जी पुत्र शिवशंकर निवासी पूरे रूद्र मिश्रान चौधरी कोतवाली हैदरगढ़ की कुल 8 लाख 40 हजार रूपये की सम्पत्ति कुर्क की गई। जिसमें 

मोटर साइकिल हीरो पैशन कीमत चालीस हजार रूपये, कार मारूति वैगनार कीमत आठ लाख रूपये शामिल है। वहीं वही आज शराब माफियाओं के खिलाफ पुलिस की इस कार्यवाही से शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया। एडिशनल एसपी मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि इन तीनों शराब माफियाओं के खिलाफ थाना मसौली में गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा पंजीकृत था। जिसके क्रम में जिलाधिकारी के निर्देशन पर आज धारा 14 (1) गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्की की कार्रवाई की गई। इन तीनों द्वारा अवैध तरीके से अर्जित की गई कुल 46 लाख 25 हजार रूपये की संपत्ति को कुर्क किया गया है पुलिस का यह अभियान अपराधिक प्रवृति के लोगों के खिलाफ आगे भी जारी रहेगा। इस दौरान कार्यवाई के दौरान कोतवाली प्रभारी बृजेश कुमार वर्मा सहित प्रशासनिक अमला मौजूद रहा।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel