माल में फाँसी के फन्दे से लटकता मिला अधेड़ का शव
मलिहाबाद थाना क्षेत्र से रविवार को घर से निकले 42 वर्षीय युवक का शव माल थाना क्षेत्र की एक बाग में लटकता हुआ मिला। जिसकी शिनाख्त चन्द्र प्रकाश उर्फ चिंटू के रूप में हो गयी। जिसकी गुमसुदगी पहले से ही मलिहाबाद थाने में दर्ज है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
लखनऊ/मलिहाबाद। मलिहाबाद थाना क्षेत्र से रविवार को घर से निकले 42 वर्षीय युवक का शव माल थाना क्षेत्र की एक बाग में लटकता हुआ मिला। जिसकी शिनाख्त चन्द्र प्रकाश उर्फ चिंटू के रूप में हो गयी। जिसकी गुमसुदगी पहले से ही मलिहाबाद थाने में दर्ज है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
सूचना पर पहुचे परिजन भी मौके पर पहुच गये । मृतक के भाई राजेश ने बताया मृतक रविवार दोपहर नेवादा भठ्ठे पर आवास बनाने के लिए ईटा खरीदने की बात कहकर घर से निकला था। परिवारीजनों ने इस सम्बंध में कोई तहरीर नही दी है। मृतक अपने चार भाइयों में दूसरे नम्बर का था। परिवार में पत्नी उर्मिला, दो बेटे गोलू (17) करन(14) व बेटी काजल 14 वर्ष है। बेटा गोलू मुंबई में कपड़ा लॉन्ड्री में काम करता है।

Comment List