सामान्य निर्वाचन-2022 नामांकन के चौथे दिन तेरह नामंकन प्रपत्र हुए विक्री

सामान्य निर्वाचन-2022 नामांकन के चौथे दिन तेरह नामंकन प्रपत्र हुए विक्री

नामांकन के चौथे दिन इन लोगो ने किया नामंकन  विधानसभा क्षेत्र 266-कुर्सी से नीरज कुमार रावत द्वारा आम आदमी पार्टी, विधानसभा क्षेत्र 269-जैदपुर(अ0जा0) से तनुज पुनिया इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी तथा विधानसभा क्षेत्र 270-दरियाबाद से रामजी तिवारी द्वारा राष्ट्रवादी किसान क्रांति दल ने नामांकन किया।


बाराबंकी । उपजिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 नामांकन के चौथे दिन विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के नामांकन प्रपत्रों की बिक्री तहसील नवाबगंज में  आवंटित न्यायालय कक्षों में रिटर्निंग आफिसर्स द्वारा प्रारम्भ की गयी। चौथे दिन नामांकन स्थल विधानसभा क्षेत्र 266-कुर्सी नायब तहसीलदार देवां कक्ष संख्या-11 में 3 नामांकन प्रपत्र एवं नामांकन स्थल विधानसभा क्षेत्र 267-रामनगर न्यायालय उपजिलाधिकारी न्यायिक नवाबगंज कक्ष संख्या-7 में 1 नामांकन प्रपत्र, नामांकन स्थल विधानसभा क्षेत्र 268-बाराबंकी न्यायालय उपजिलाधिकारी नवाबगंज कक्ष संख्या-2 में 3 नामांकन प्रपत्र, नामांकन स्थल विधानसभा क्षेत्र 269-जैदपुर(अ0जा0) न्यायालय तहसीलदार नवाबगंज कक्ष संख्या-18 में 1 नामांकन प्रपत्र, नामांकन स्थल विधानसभा क्षेत्र 270-दरियाबाद न्यायालय तहसीलदार न्यायिक कक्ष संख्या-8 में 2 नामांकन प्रपत्र, नामांकन स्थल विधानसभा क्षेत्र 272-हैदरगढ़(अ0जा0) न्यायालय नायब तहसीलदार सफेदाबाद कक्ष संख्या-10 में 3 नामांकन प्रपत्र इस प्रकार कुल 13 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel