सतबरपुर क्रिकेट क्लब ने जीता प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला
क्षेत्र के शहापुर गांव स्थित सिंह क्रिकेट स्टेडियम में चल रही दसवीं साप्ताहिक क्रिकेट प्रतियोगिता का गुरुवार को फाइनलमैच के साथ समापन हो गया।
हैदरगढ़ बाराबंकी । क्षेत्र के शहापुर गांव स्थित सिंह क्रिकेट स्टेडियम में चल रही दसवीं साप्ताहिक क्रिकेट प्रतियोगिता का गुरुवार को फाइनलमैच के साथ समापन हो गया। फाइनल मैच में अतिथि के रुप में उपस्थित वरिष्ठ पत्रकार समाजसेवी कृष्ण कुमार द्विवेदी राजू भैया एवं पत्रकारबृजेश मिश्रा ने संयुक्त रुप से विजई टीम को जीत की ट्राफी एवं पुरस्कार प्रदान करके खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। यह फाइनल मैचसतबरपुर क्रिकेट क्लब एवं सराय चंदेल क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया।
आयोजक कमेटी के सदस्य शिक्षक राकेश सिंह द्वारा प्रतिभाग करने वाली दोनों टीमों का उत्साहवर्धन करते हुए आए हुए अतिथियों के प्रतिआभार प्रकट किया। तथा उन्होंने कहा कि इसी प्रकार सभी मित्रों एवं बड़ों का सहयोग मिलता रहा तो वह इस तरह की प्रतियोगिताएं आयोजितकरते रहेंगे। जिसमें की ग्रामीण स्तर पर छिपी प्रतिभाओं को अपना प्रदर्शन करने का भरपूर मौका मिल सके। प्रतियोगिता समापन कार्यक्रम मेंप्रमुख रूप से दीपक तिवारी, दीपक सिंह पत्रकार, शुभम तिवारी, अतुल सिंह, गौरव सिंह, संजय सिंह, कुवंर रामानंद सिंह उपस्थित रहे।प्रतियोगिता आयोजन में प्रमुख रूप से सहयोगी रहे राकेश सिंह शिक्षक, हृदय नारायण सिंह, विपिन सिंह, गगन सिंह, विष्णु सिंह, शशांक सिंह, आनंद सिंह, गुड्डू सिंह, हेमराज यादव, शुभम सिंह, कॉमेंटेटर छेद्दन धीमान, बबलू सिंह, अजयदीप सिंह, कल्लू यादव ने अपना सहयोग प्रदानकिया।

Comment List