उचक्कों ने मोटरसाइकिल की डिग्गी से सोलह हजार रुपए किए पार, पुलिस जाँच में जुटी
मिल्कीपुर सर्किल खंडासा थाना अंतर्गत कोटिया गांव निवासी राम भवन यादव पुत्र पुत्र स्वर्गीय जगदीश प्रसाद एसबीआई के एटीएम व भारतीय स्टेट बैंक अमानीगंज से19 हजार रुपए निकाला हुआ था जिसमें से 3000 रूपये अपने पास रख लिया तथा 16000 हजार रूपये व कागजात डिग्गी में रखकर अपने किसी साथी के साथ कुछ दूर पर बात करने लगे। उसी बीच अज्ञात उचक्कों ने डिग्गी में रखी चेक बुक पासबुक व नगदी गायब कर दिया।
मिल्कीपुर (अयोध्या)।मिल्कीपुर सर्किल खंडासा थाना अंतर्गत कोटिया गांव निवासी राम भवन यादव पुत्र पुत्र स्वर्गीय जगदीश प्रसाद एसबीआई के एटीएम व भारतीय स्टेट बैंक अमानीगंज से19 हजार रुपए निकाला हुआ था जिसमें से 3000 रूपये अपने पास रख लिया तथा 16000 हजार रूपये व कागजात डिग्गी में रखकर अपने किसी साथी के साथ कुछ दूर पर बात करने लगे। उसी बीच अज्ञात उचक्कों ने डिग्गी में रखी चेक बुक पासबुक व नगदी गायब कर दिया।जानकारी होने पर घटना की सूचना तत्काल पीड़ित राम भवन ने खंडासा थाने पहुंचकर प्रार्थना पत्र दिया ।

Comment List