आयोजित जिलास्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का फीता काटकर किया गया उद्घाटन

आयोजित जिलास्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का फीता काटकर किया गया उद्घाटन

कस्बा सआदतगंज स्थित खेल मैदान में आयोजित जिलास्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन समाजसेवी मतलूब अंसारी ने फीता काटकर किया तथा उदघाटन मैच में उतरी जैदपुर एव रामनगर टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए उत्साहवर्धन किया।


मसौली (बाराबंकी)। कस्बा सआदतगंज स्थित खेल मैदान में आयोजित जिलास्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन समाजसेवी मतलूब अंसारी ने फीता काटकर किया तथा उदघाटन मैच में उतरी जैदपुर एव रामनगर टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए उत्साहवर्धन किया।

उदघाटन पश्चात समाजसेवी सेठ मतलूब अंसारी ने कहा कि क्रिकेट पूरी दुनिया मे अंतराष्ट्रीय खेल के तौर पर खेला जाता हैं। 

ग्रमीण अंचलों में क्रिकेट के बेहतरीन प्रतिभाएं है जरूरत है उनमे निखार लाने की जिसके लिए सरकार को चाहिए कि गांव की इन प्रतिभाओ कोसंसाधन उपलब्ध कराकर अवसर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि खेल को खेल की भावना से ही खेलना चाहिए। खेल में हार जीत होती रहती हैहार जीत से सबक लेकर खिलाड़ियों को आगे बढ़ना चाहिए। 

समाजसेवी मतलूब अंसारी ने कहा कि खेल से आपसी एकता और भाईचारा बढ़ता है खेल से हमें अनुसाशन और एकता की सीख मिलती हैउन्होंने कहा कि गांव में इस तरह के टूर्नामेंट का आयोजन कर ग्रामीण प्रतिभा को एक बेहतर मंच देने का सराहनीय कार्य किया जा रहा है। 

नौतनवा क्षेत्र में मनरेगा योजना चढ़ रहा भ्रष्टाचार का भेंट Read More नौतनवा क्षेत्र में मनरेगा योजना चढ़ रहा भ्रष्टाचार का भेंट

उद्घाटन मैच जैदपुर और रामनगर की टीम के बीच खेला गया जिसमे जैदपुर ने 15 रनो से मैच जीत कर सेमी फाइनल मे पहुच गई । टूर्नामेंट मेंजिले की  8 टीमें भाग ले रही  है इस टूर्नामेंट मे फाइनल जीतने वाली टीम को को नकद 21 हजार रुपये और रनर टीम को 11 हजार रुपये नकदमिलेंगे। और मैन ऑफ़ दा सीरीज प्लेयर को रैन्जर साईकिल दी जाएगी।

इटियाथोक ब्लॉक में क्षेत्र पंचायत की सामान्य बैठक सम्पन्न, विकास प्रस्तावों को मिली मंजूरी Read More इटियाथोक ब्लॉक में क्षेत्र पंचायत की सामान्य बैठक सम्पन्न, विकास प्रस्तावों को मिली मंजूरी

इस मौके पर हुजैफा महफूज़ अंसारी , मास्टर ओवैस अंसारी,मो० असलम  अंसारी, इरशाद अंसारी,  मौलाना फ़रमान मज़ाहिरी, टोर्नामेंट अध्यक्षजियाउल हसन राईन, एखलाक कैप्टन, अदील राईन, अखलाक राईन, मोहसिन अख्तर, सलमान राईन, शादाब राईन, नफीस अंसारीसलाहकार, हुजैफा शकील अंसारी सचिव, निहाल अंसारी सचिव आदि लोग मौजूद रहे।

पत्रकारों के ज्ञापन का विधायकों ने लिया संज्ञान मुख्यमंत्री को लिखा खत Read More पत्रकारों के ज्ञापन का विधायकों ने लिया संज्ञान मुख्यमंत्री को लिखा खत

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel