सिर कटा हुआ मिला युवक का शव, परिजनों में मचा कोहराम
थाना कोरांव अन्तर्गत ग्राम कोसफरा में दो दिन पूर्व गायब एक बीस वर्षीय युवक अनिल धयकार पुत्र अमरबहादुर की गर्दन कटा हुआ शव तालाब के किनारे पुआल में मिलने से हड़कंप मच गया।
कोरांव (प्रयागराज) । थाना कोरांव अन्तर्गत ग्राम कोसफरा में दो दिन पूर्व गायब एक बीस वर्षीय युवक अनिल धयकार पुत्र अमरबहादुर की गर्दन कटा हुआ शव तालाब के किनारे पुआल में मिलने से हड़कंप मच गया। बता दे कि ग्राम पंचायत कोसफरा कला में अनिल नामक युवक की हत्या कर दी गई है।उसे दो दिन से लापता होने पर परिजन खोजबिन किया लेकिन कोई सुराग नही लगा।ग्रामवासियो द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार मृतक युवक का इसी साल विवाह भी होने वाला था।घटना के आसपास के लोगों की बातो पर यकीन किया जाए तो उसकी हत्या ग्राम के ही स्वजातीय बाबू लाल उर्फ राजन पुत्र रामनाथ धइकार के विरुद्ध परिजनों ने केस दर्ज करने की तहरीर दी गई है।

Comment List