एस एस लॉ कॉलेज में ‘रज्जू भैया‘ की जन्मशती पर श्रद्धार्पण एवं सम्मान समारोह आयोजित
एस एस लॉ कॉलेज में ‘रज्जू भैया‘ की जन्मशती पर श्रद्धार्पण एवं सम्मान समारोह आयोजित
शाहजहांपुर। स्वामी शुकदेवानंद विधि महाविद्यालय में प्रो राजेन्द्र सिंह उर्फ रज्जू भैय्या की जन्म शताब्दी के अवसर पर श्रद्धा एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ रज्जू भईया के चित्र पर अतिथियों द्वारा पुष्प अर्पित कर तथा दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात छात्र-छात्राओं ने डॉ0 कविता भटनागर के निर्देशन में अतिथियों के स्वागत में स्वागत गीत- ‘‘हे अतिथि आपका स्वागत है‘‘ का संगीतमयी प्रस्तुतीकरण कर सभी अतिथियों का सम्मान किया और मोहन सिंह ने गीत-‘‘निर्माणों के पावन युग में हम चरित्र निर्माण न भूलें‘‘ प्रस्तुत कर भारतीय विचार धारा को प्रकट किया।ला कालेज के प्राचार्य डॉ0 जे0 एस0 ओझा ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया तथा अतिथियों का परिचय प्रदान किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राकेश उपाध्याय जी, चेयर प्रोफेसर भारत अध्ययन केन्द्र, बी0एच0यू0 का स्वागत एस0 एस0 काॅलेज के सचिव डाॅ0 ए0के0 मिश्र ने शाॅल ओढ़ाकर एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर किया।
उन्होंने कहा कि कश्मीर में जहां केसर उत्पन्न होती है, वही शाहजहांपुर में केसरी उत्पन्न होते हैं। जो राष्ट्र के लिए अपना बलिदान हंसते-हंसते दे देते हैं। ऐसे ही बलिदानी वीर सपूतों में से एक थे रज्जू भईया जी जिनकी जन्मशती को हम सब आज पूरे श्रद्धा भाव के साथ मना रहे हैं। एस0एस0 कॉलेज के प्राचार्य डॉ0 अनुराग अग्रवाल के संचालन में आयोजित कार्यक्रम के अंत मे एडवोकेट ओम सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डा0 संतोष सिंह, डॉ0 देवेंद्र सिंह ,एडवोकेट मानवेंद्र सिंह, धर्मानंद इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ0 आमिर सिंह, एस0एस0एम0बी0 के प्रधानाचार्यनरेंद्र शर्मा, डॉ0 आदर्श पाण्डेय, डॉ0 गौरव सक्सेना, डॉ0 श्रीकांत मिश्र, डॉ0 कविता भटनागर, यशपाल सिंह, डा0 राम शंकर पाण्ड, डॉ0 रघुवीर सिंह, डॉ0 अजय कुमार वर्मा, डा0 सन्तोष कुमार सिंह, डा0 सचिन खन्ना, अंकुर अवस्थी, तुषार रस्तोगी आदि मौजूद रहे।

Comment List