पौने दो सौ लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार
पौने दो सौ लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार
उन्नाव । पुलिस अधीक्षक जनपद उन्नाव के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक उन्नाव व अपर पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी पुरवा केकुशल पर्यवेक्षण में अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना मौरावां पुलिस द्वारा दो अभियुक्तों को 175 लीटर अवैधकच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद कर गिरफ्तार किया गया।थाना मौरावां पुलिस व आबकारी टीम द्वारा अभियान के दौरान थानामौरावां के अलग अलग क्षेत्र प्रभु के घर के बगल ग्राम खानपुर राजू का भट्ठा ग्राम बरदहा से दो अभियुक्तो सियालाल पुत्र नन्हकऊ नि ग्रामखानपुर थाना मौरावां उन्नाव के कब्जे से 75 ली अवैध कच्ची शराब व उपकरण सोनू पुत्र श्रीपाल पासी नि जनवारन खेडा थाना मौरावां उन्नावके कब्जे से 100 ली अवैध कच्ची शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर नियमानुसार धारा 60(2) EX. Act बनाम सियालाल धारा 60 EX. Act बनाम सोनू पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई।

Comment List