
पशु क्रूरता के पाँच आरोपी गिरफ्तार, दो ट्रक में 47 रास भैंसा/भैंस बरामद
पुलिस अधीक्षक जनपद उन्नाव के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक उन्नाव व अपर पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी नगर केकुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली सदर पुलिस द्वारा पशु क्रूरता के 05 आरोपियों को गिरफ्तार कर कब्जे से 02 ट्रक में 47 रास भैंसा भैंस बरामद किये गये।
उन्नाव। पुलिस अधीक्षक जनपद उन्नाव के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक उन्नाव व अपर पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी नगर केकुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली सदर पुलिस द्वारा पशु क्रूरता के 05 आरोपियों को गिरफ्तार कर कब्जे से 02 ट्रक में 47 रास भैंसा भैंस बरामद किये गये। उ नि हसमत अली व उ नि संतोष कुमार राय मय हमराहफोर्स द्वारा गदन खेडा चौराहे पर सघन चेकिंग के दौरान 02 अदद डीसीएम में 39 रास भैंस व 08 रास भैंसा बरामद कर 05 नफरअभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ पर बताया कि हम लोग फतेहपुर से लेकर इण्डारगो फैक्ट्री में लेकर जा रहे थे इन गाडियो मेलदे कुछ जानवर गिर गये थे। जिनके कारण गाडी हिल रही थी जिसे चलाने मे परेशानी हो रही थी पकडे गये व्यक्तियो से पूछा गया कि प्रत्येकगाडियो मे कितने 2 जानवर लदे है तो बताये कि प्रत्येक डीसीएम ट्रक मे 23- 23 भैसा भैंसी लदी है। जो दोनो ट्रक डीसीएम मे मानक से अधिकठूंस ठूंस कर भरी गयी है। दोनों ट्रकों डीसीएम को तथा सभी 47 रास भैसा/भैंसी को कब्जे पुलिस मे लेते हुए अभियुक्तगणों के विरुद्ध थानाहाजा पर धारा 11 ( घ ) पशु क्रूरता निवारण अधि पंजीकृत किया गया। सभी 47 रास भैसा भैंसी को सुरक्षार्थ चौकी ललऊखेड़ा पर रखवायागया तथा अभियुक्तगणों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की गयी।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें

Comment List