
संविलियन विद्यालय बन्नी राय में मनाया गया मतदाता दिवस कार्यक्रम
बिस्वां, सीतापुर
संविलियन विद्यालय बन्नी राय विकासखंड बिसवांजनपद सीतापुर में इंचार्ज प्रधानाध्यापक संतोष दिनकर की अध्यक्षतामें मतदाता दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थितअध्यापक सौरभ कुमार शुक्ल, अभिभावक ,ग्राम प्रधान बन्नीरायरामनरेश यादव, विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्षा गीता देवी, रसोईयाआदि लोगों ने मतदाता दिवस पर शपथ ली कि हम भारत के नागरिकलोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हमअपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथास्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखतेहुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति ,समुदाय ,भाषा अथवा अन्य किसीभी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकारका प्रयोग करेंगे !जय हिंद जय भारत! जिसमें सौरभ कुमार शुक्लसहायक अध्यापक, चंद्र कली ,बबली , सुनीता,श्यामा देवी ,निर्मलादेवी आदि रसोईया, अभिभावक विकास, शिवपूजन, सुमित्रा देवी, रेशमा देवी, नौमी लाल,दिनेश मिश्रा, ग्राम प्रधान राम नरेश यादव, विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्षा गीता देवी आदि सदस्य वपदाधिकारी कार्यक्रम में उपस्थित रहे!
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List